
Ankita Lokhande, Frill Saree Design, Karwa Chauth Saree, Karwa Chauth Saree Designs, Karwa Chauth Special Dress, Latest Saree Designs For Karwa Chauth, Saree Looks For Karwa Chauth, Silk Saree Design, अंकिता लोखंडे, करवा चौथ साड़ी, करवा चौथ स्पेशल ड्रेस, फ्रिल साड़ी डिजाइन, साड़ी लुक्स करवाचौथ के लिए, सिल्क साड़ी डिजाइन
साड़ी को स्टाइल करने के लिए आपको बॉडी टाइप के साथ-साथ लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का भी खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप सेलेब्स के लेटेस्ट लुक्स से इंस्पिरेशन जरूर लें।

साड़ी को स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं और इन लुक्स को खास बनाने के लिए आपको इसकी स्टाइलिंग पर नजर जरूरी डालनी चाहिए। वहीं दौर तेजी से बदल रहा है और मार्केट में कुछ नया देखने को मिल जाता है। ऐसे में हम सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स से काफी प्रभावित हो जाते हैं।

सेलेब्रिटी की बात करें तो आजकल एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने साड़ी लुक्स को फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं अंकिता लोखंडे की पहनी हुई कुछ स्टाइलिश साड़ी जिन्हें आप इस करवाचौथ के मौके पर कम बजट में भी कर सकती हैं री-क्रिएट।
इसे भी पढ़ें:Latest Gold Nath Design 2023 : टॉप लेटेस्ट नथुनी डिजाइन
फ्रिल साड़ी डिजाइन

इस तरह की साड़ी आपको रेडीमेड भी आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि इस तरह की साड़ी आपको रेडीमेड भी आसानी से मिल जाएंगी। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें:सोने में हार सेट की ये डिजाइन, लगा देगी आपकी खूबसूरती में चार चांद
सिल्क साड़ी डिजाइन

एवरग्रीन पसंद की जाने वाली सिल्क साड़ी देखने में काफी रॉयल लुक देने में मदद करती है। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर Priyanka Castelino द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |