इयररिंग डिजाइन फोटो
स्टाइलिश और ट्रेंडी इयररिंग्स, नई-नवेली दुल्हन के लुक को और आकर्षक बनाते हैं। इयररिंग्स के कुछ डिजाइन्स, हर न्यू ब्राइड के पास जरूर होने चाहिए।

शादी के बाद नई नवेली दुल्हन अपने साज-श्रंगार का खास ख्याल रखती है। जहां कुछ न्यू ब्राइड्स अपने आउटफिट, मेकअप और एक्सेसरीज को लाउड रखना पसंद करती हैं तो वहीं कुछ लड़कियों में शादी के बाद भी अपने लुक को सिंपल रखना ही पसंद होता है। वैसे, शादी के बाद घर-परिवार में कई फंक्शन्स और मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है, ऐसे में न्यू ब्राइड को अपने लुक पर खास ध्यान देना पड़ता है। बात अगर एक्सेसरीज की करें तो लाइट नेकपीस के साथ हैवी इयररिंग्स काफी अच्छे लगते हैं तो वहीं चोकर के साथ स्टड्स भी जचते हैं।
हैवी इयररिंग्स हों, झुमकी हों या फिर स्टड्स, इयररिंग्स के कई ऑप्शन्स आप अपने आउटफिट्स के साथ ट्राई कर सकती हैं। आज आपको बताएंगे, सेलेब्स के कुछ इयररिंग्स, जिन्हें नई-नवेली दुल्हन को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करने चाहिए।
पर्ल झुमकी
अगर आपकी नई-नई शादी हुई है तो आपको पर्ल एक्सेसरीज को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए। पर्ल एक्सेसरीज किसी भी तरह के एथनिक आउटफिट के साथ काफी अच्छी लगती है। पेस्टल हो या ब्राइट, दोनों कलर्स के आउटफिट्स के साथ आप इसे पहन सकती हैं। ओवल फेस पर इस तरह की झुमकी काफी अच्छी लगेंगी। वहीं अगर आपका राउंड फेस है तो आप डोम शेप झुमकी भी ट्राई कर सकती हैं। लॉन्ग पर्ल इयररिंग्स भी नई नवेली दुल्हन पर खूब फबते हैं। अगर आप हैवी साड़ी पहन रही हैं तो बालों में बन बनाकर गजरा लगाएं और उसके साथ इस तरह की झुमकी को स्टाइल करें।
यह भी पढ़ें-Bridal Jewellery: झुमके के ये डिजाइंस दुल्हन के लिए रहेंगे बेस्ट,देखें तस्वीरें
मल्टीलेयर चेन के साथ स्टड्स

जब आप अपने लिए एक्सेसरीज का बॉक्स तैयार करें तो उसमें कुछ मल्टीलेयर कान चेन को जरूर शामिल करें। इस तरह की चेन कुंदन ज्वैलरी के साथ भी खूब अच्छी लगती हैं। आप पर्ल चेन भी खरीद सकती हैं। अलग-अलग इयररिंग्स के ऑप्शन्स के साथ आप इसे ट्राई कर सकती हैं। स्ट्डस हों या फिर झुमकी, यह चेन सभी के साथ जचती है। इस तरह की मिलती-जुलती चेन आपको मार्केट में 300-500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। शादी के बाद अक्सर लड़कियां सिल्क साड़ी पहनना पसंद करती हैं, सिल्क साड़ी(सिल्क साड़ी को नया रखने के टिप्स) के साथ मल्टीलेयर चेन लगाकर इयररिंग्स पहनें। आपका लुक और आकर्षक लगेगा।
यह भी पढ़ें-Dulhan Payal Designs | चांदी की पायल का एकदम नया कलेक्शन, पहनते ही दिल कह उठेगा छम-छम-छम
हैंडमेड हैवी लॉन्ग इयररिंग्स

जहां कुछ लड़कियों को लंबे और हैवी इयररिंग्स नहीं पसंद होते हैं तोवहीं कुछ इसे बहुत स्टाइल से कैरी करती हैं। नई ब्राइड के कलेक्शन में कुछ इस तरह के इयररिंग्स जरूर होने चाहिए। आजकल हैंडमेड इयररिंग्स भी काफी चलन में हैं। इन इयररिंग्स को आप अपनी साड़ी या सूट के साथ मैचिंग कलर में भी खरीद सकती हैं। ऐसे मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में 200-300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। थ्रेड वर्क वाले ये इययरिंग्स सूट और गाउन पर भी अच्छे लगते हैं। गले में पतली सी चेन के साथ भी इस तरह के इयररिंग्स अच्छा लुक देते हैं।
यह भी पढ़ें- Mehndi Design : ब्राइडल मेहंदी को इन तरीकों से दें पर्सनलाइज टच
अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।