Site icon Uprising Bihar

शादी पर इस तरह की हेयरस्टाइल कर के आप भी बनाना चाहती है अपने लुक को बेहद सुन्दर, देखे इनके बारे में

bridal hair style
bridal hair style

बाल लंबे हो या छोटे आप अपने बालो पर सुंदर हेयरस्टाइल कर सकती है। बहुत बार ऐसा होता है की जो स्टाइलिश लुक के लिए बालों में ट्विस्ट एड करती रहती हैं। लेकिन वह होती नहीं है। जिन्हें सिंपल हेयर स्टाइल करना पसंद होता है। आप भी इसी तरीके से हेयर को रखना पसंद करती हैं

ब्राइड्स शादी में पहनने वाले आउटफिट से लेकर दुपट्टा, मेकअप तक इन सभी चीजों पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाता है। लेकिन बहुत बार हेयर स्टाइल अच्छे से नहीं हो पाती है। लेकिन हेयर स्टाइल का ये उनके लुक आपकी सुंदरता को और भी ज्यादा बढ़ा देता है। तो जानते है इस लुक पर किस तरह की हेयरस्टाइल करे,

साइड ब्रेड हेयर स्टाइल

easy hairsty
easy hairsty

यह भी पढ़े –Latest Paayal Design: महिलाओं के पैरों की सुंदरता को लाख गुणा बढ़ा देगी ये फैंसी पायल की डिज़ाइंस

आप अपनी शादी पर ओपन कर्ल विद साइड ब्रेड हेयर स्टाइल भी कर सकती है। ये हेयर स्टाइल बहुत ही आसानी से बना सकते है। इसमें कर्लर की मदद से बालों को कर्ल देना होता है। इसके बाद आप कंघी से क्राउन बना लीजिये। फिर हेयर पिन और हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करके बालों को स्प्रे कर लीजिये।

फ्लावर बन हेयर स्टाइल

flower bun hairstyle
flower bun hairstyle

इस हेयरस्टाइल में आपका लुक बहुत ज्यादा सुन्दर लगेगा। इसके लिए आपको फ्रंट बालों को रोल कर लीजिये। सारे बालों को बन में बांध लीजिये। फिर पिन की मदद बालों को अच्छे से बांध लें. अब बालों पर ऊपर फ्लावर लगा लीजिए। इसके बाद बालों को हेयर स्प्रे कर लीजिये।

गजरा हेयरस्टाइल

Gajra hairstyle
Gajra hairstyle

यह भी पढ़े –हल्की और पतली पायल डिजाइन, जो घर और बाहर दोनों जगह आसानी से पहना जा सकता है

ये हेयरस्टाइल भी शादी के लिए एक शानदार ऑप्शन रहेगा। इसके लिए सबसे पहले आपको ब्रेड बनानी होगी. फिर हेयर बैंड लगा लीजिये। इसके बाद गजरे को जिग-जैग करके लगाएं. बालों को हेयर स्प्रे कर लीजिये। इस तरह से हेयरस्टाइल कर के आप अपने लुक को बहुत खास बना सकती है।

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें  Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

Exit mobile version