net lehenga blouse designs back and front

Net blouse design : हम सभी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम हर दिन अपने लुक में बदलाव करते हैं। वहीं, आजकल आप इंटरनेट ( Internet ) पर साड़ी को स्टाइल करने के अलग-अलग तरीके ढूंढ सकती हैं। आपको बता दें कि साड़ी को स्टाइलिश दिखाने के लिए इन दिनों नेट के ब्लाउज ( blouse ) काफी पसंद किए जा रहे हैं।
Also Read – ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देंगे पोटली बैग के ये डिजाइंस
कई बार आप और मैं अपनी साड़ी के हिसाब से सही टाइप ( type ) की साड़ी चुनने में कंफ्यूज हो जाते हैं, जिससे हमारा लुक भद्दा दिखने लगता है। इसलिए आज हम आपको कुछ नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप लगभग हर तरह की साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही इससे जुड़ी स्टाइलिंग ( Styling ) टिप भी बताएं।
Net blouse design : स्क्वायर नेकलाइन डिज़ाइन
Net blouse design देखने में इस तरह का ब्लाउज काफी क्लासी ( classy ) लगता है। आपको बता दें कि इस तरह आप ब्लाउज को हैवी से लेकर हैवी साड़ी से लेकर प्लेन साड़ी तक स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह के ब्लाउज के साथ आप नेकलेस अवॉइड ( avoid ) करती हैं ताकि ब्लाउज का डिजाइन ठीक से देखा जा सके। साड़ी स्टाइलिंग टिप्स
टिप: आप चाहें तो ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के लिए गोटा-पट्टी या गले में लेस भी डाल सकती हैं। वहीं आप चाहें तो स्लीव्स के लिए नेट फैब्रिक ( fabric ) से पफ स्लीव्स बना सकती हैं।
Net blouse design : स्वीटहार्ट नेकलाइन डिजाइन
अगर आप प्लेन और सिंपल डिजाइन ( simple design ) के ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के डिजाइन आप पर खूब जंचेंगे। हम आपको बता दें कि इसमें आपको कई तरह के पैटर्न और स्लीव्स के डिजाइन मिल जाएंगे। आपको रेडीमेड ( readymade ) ब्लाउज़ भी मिलेंगे। ऐसा रेडीमेड ब्लाउज़ आपको लगभग 500 से 1200 रुपये में आसानी से मिल सकता है। (शरारा सेट का नया डिजाइन)

टिप : यदि आप प्लस साइज हैं तो ऐसे डिजाइनों से बचें और रफल डिजाइनों का चुनाव करें। आप चाहें तो गले या स्लीव्स पर फ्रिल्स डिजाइन ( frills design ) कर सकती हैं।
Net blouse design : चाइनीज कॉलर डिजाइन
Net blouse design : अगर आपको थोड़ा स्टाइलिश ( Stylish ) डिजाइन पहनना पसंद है तो आप इस तरह के चाइनीज कॉलर को चुन सकती हैं। बता दें कि आप चाहें तो इस पर चेन या बटन लगा सकते हैं।
Also Read – JEWELLERY – एलिगेंट दिखने के लिए लहंगे के साथ स्टाइल करें ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी सेट

टिप : यदि आपके कंधे चौड़े हैं, तो आप इस ब्लाउज़ डिज़ाइन के लिए जा सकती हैं। साथ ही इसके लिए आप थ्रेड वर्क ( thread work ) नेट का इस्तेमाल करें। इस तरह के ब्लाउज़ डिज़ाइन बॉर्डर वर्क वाली साड़ी के साथ विशेष रूप से सुंदर लगते हैं।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |