necklace Jewellery Designs
फेस्टिव सीजन पर हर किसी को एथनिक पहनने का शौक होता है। लेकिन कई बार कुछ ऐसे आउटफिट हम वियर कर लेते हैं जिनके साथ समझ नहीं आता है किस तरह की ज्वेलरी वियर करें।

Jewellery Designs: दिवाली आने वाली है ऐसे में हर किसी ने अपने लुक को लेकर तैयारी करनी शुरू कर दी है। किसी ने अपने लिए कपड़े खरीदे हैं तो किसी ने ज्वेलरी। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जो आउटफिट हम खरीदते हैं उनके साथ किस तरह की ज्वेलरी वियर करें इसकी जानकारी होती नहीं है। सबसे ज्यादा ये दिक्कत सिंपल सूट के साथ होती है। लेकिन आप चाहे तो इसके साथ भी हैवी ज्वेलरी वियर कर सकती हैं। बस आपको अपनी कलेक्शन में कुछ ट्विस्ट करना होगा।
क्रिस्टल चोकर सेट
मार्केट नें आपको अलग-अलग तरह के ज्वेलरी डिजाइन मिल जाएंगे। लेकिन आप चाहे तो सिंपल सूट के साथ क्रिस्टल चोकर सेट वियर कर सकती हैं। ये सिंपल सूट के साथ काफी अच्छे लगेंगे। साथ ही क्लासी लुक क्रिएट करेंगे। इस तरह के सेट आपको अलग-अलग डिजाइन और कलर में मिल जाएंगे। इनकी खास बात ये होती है कि ये दिखने में हैवी लगते हैं लेकिन पहनने के बाद काफी कम्फर्टेबल होते हैं। इसके साथ आपको राउंड शेप इयररिंग्स मिलते हैं। आप चाहे तो इसी डिजाइन का ब्रेस्लेट भी खरीद सकती हैं। इस दिवाली सिंपल सूट के साथ इन नेकलेस डिजाइन को वियर करें और अपने लुक को कंप्लीट करें।
स्टोन स्टड ज्वेलरी सेट

अगर आपके सिंपल सूट की नेकलाइन डीप है तो ऐसे में आप स्टोन वर्क ज्वेलरी सेट वियर कर सकती हैं। ये सूट के साथ काफी (पर्ल ज्वेलरी सेट) अच्छा लगेगा। स्टोन की वजह से थोड़ा हैवी है लेकिन पहनने के बाद आपके लुक को कंप्लीट करेगा। अगर आप शादीशुदा है तो ये ऑप्शन आपके लिए बेस्ट है। जिसे आप वियर करके अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। इसके साथ आपको ड्रॉप इयररिंग्स भी मिल जाते हैं। जिन्हें आप कभी-कभी बिना नेकलेस के भी वियर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-सबसे अलग नई नवेली दुल्हन हार डिजाइन पहली नजर में आएगी पसंद,देखें लेटेस…
कुंदन सेट

आजकल कुंदन सेट में आपको बहुत अच्छे-अच्छे डिजाइन के चोकर सेट मिल जाएंगे। आप सिंपल सूट के साथ इस सेट को वियर कर सकती हैं। ये काफी अच्छा लगेगा। इस दिवाली आप इन्हें वियर कर सकती हैं। इस तरह के सेट के डिजाइन आपको मार्केट में 500 से 1000 रुपये में मिल जाएंगे। ये हर एक कलर के सूट के साथ चल जाएगा। आप चाहे तो इसके अलावा आप अलग-अलग आउटफिट के साथ भी वियर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें–Top 20 सोने की नथ की डिजाइन 2023 | नथ डिजाइन फोटो | राजपूती नथ की डिजा…
इस दिवाली वियर करें हैवी ज्वेलरी सेट और अपने लुक को अच्छे से कंप्लीट करें और सबसे सुंदर लगे।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें UPRISING BIHAR के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।