
Jewellery Set Design : हम सभी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम कई तरह से अपने लुक को कस्टमाइज़ करते हैं। इसके लिए सिर्फ ट्रेंडी आउटफिट ( Outfit ) कैरी करना ही काफी नहीं है,
Also Read –Saree For Earring Designs : साड़ी के साथ इयररिंग्स को ऐसे करे स्टाइल
उसे सही तरीके से स्टाइल करना भी बहुत जरूरी है। आपको बता दें कि इसके लिए आभूषणों की भूमिका अहम होती है।
वहीं हम अक्सर शादी के हर फंक्शन में लहंगा पहनना पसंद करते हैं और कई बार इसके लिए जूलरी चुनना हमारे लिए काफी मुश्किल हो जाता है।
हमें समझ नहीं आता कि किस तरह का लहंगा डिजाइन ( Design ) और किस तरह की ज्वेलरी पहनें जिससे हमारा लुक आकर्षक लगे। तो आज हम आपको कुछ ज्वेलरी डिजाइन दिखाएंगे जिन्हें आप लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं और कमाल दिख सकती हैं।
Jewellery Set Design : पोल्की डिज़ाइन आभूषण सेट

यह ज्वेलरी देखने में जितनी अच्छी लगती है, पहनने के बाद उतनी ही क्लासी दिखने में आपकी मदद करेगी। ऐसी ही आर्टिफिशियल ( artificial ) ज्वेलरी आपको किसी भी स्थानीय बाजार में लगभग 400 से 1000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। आप इस तरह की ज्वेलरी को फ्लोरल स्टाइल लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।

Jewellery Set Design : ज़रकन वर्क ज्वेलरी सेट
अगर आपके घर पर फंक्शन है और आप हैवी डिजाइन वाली ज्वैलरी ढूंढ रही हैं तो इस तरह का जरकन वर्क वाला ज्वैलरी सेट आपके लिए परफेक्ट रहेगा। हम आपको बताते हैं कि ऐसे ज्वेलरी सेट ( Jewellry set ) आपको लगभग 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। इसे आप प्लेन से लेकर हैवी लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।
कुन्दन चोकर आभूषण सेट
Also Read –ये मेहंदी डिजाइन जिससे आप सिर्फ 5 मिनट में बना सकते हैं।
Jewellery Set Design : पर्ल डिजाइन ज्वेलरी सेट

Gold Jewellery Set Design : पेस्टल रंग के लहंगों के साथ इस तरह के ज्वेलरी सेट बेहद स्टाइलिश ( Stylish ) लुक देने में मदद करते हैं। हम आपको बताते हैं कि ऐसे मैचिंग ज्वेलरी सेट आपको लगभग 400 से 800 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। आइए हम आपको बताते हैं कि आप अपने बालों के लिए स्लीक बन हेयरस्टाइल चुनें ताकि आपके कानों में पहने जाने वाले स्टड इयररिंग्स अच्छे दिखें।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |