
डबल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन
Latest Blouse Designs: स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप सेलिब्रिटीज के एलिगेंट लुक्स को अपनी बॉडी शेप के अनुसार ही स्टाइल करें।

हम सभी रॉयल और एलिगेंट दिखना हर पार्टी में पसंद करते हैं। इसके लिए हम कई सेलिब्रिटीज के लुक्स को री-क्रिएट भी करते रहते हैं। वहीं ट्रेडिशनल लुक में ब्लाउज को साड़ी, शरारा और लहंगे तक के साथ कई तरीकों से स्टाइल किया जाता है।
अपने लक्ज़री लाइफस्टाइल के लिए अंबानी परिवार आए दिन एक नया फैशन स्टेटमेंट क्रिएट करता रहता है। ब्लाउज के डिजाइंस की बात करें तो ईशा अंबानी के स्टाइलिश लुक्स को आप आसानी से री-क्रिएट करवा सकते हैं। आइये देखते हैं ईशा अंबानी के पहनें हुए स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स-
डबल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस ब्लाउज के डिजाइन को पहनना पसंद करती हैं तो ईशा ने पहनें हुए इस खूबसूरत बारीक़ स्ट्रैप वाले ब्लाउज को पहन सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज खासतौर पर हैवी ब्रेस्ट साइज वालों के लिए बेस्ट रहता है। वहीं इस खूबसूरत आउटफिट को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। आप चाहे तो अपने हिसाब से भी स्ट्रैप की चौड़ाई को ज्यादा या कम कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: स्टाइलिश और कूल लुक के लिए वियर करें इस तरह के आउटफिट्स
ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
स्लीव्स के लिए स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो इस तरीके से हैंगिंग ऑफ शोल्डर स्लीव्स को पहन सकती हैं। आप चाहे तो दुपट्टे को भी सेफ्टी पिंस की मदद लेकर ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस तरीके के ब्लाउज आपको काफी मॉडर्न लुक देने में सहायता करेंगे। इस रेड कलर ब्लाउज को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है।
हैवी वर्क ब्लाउज डिजाइन

वहीं अगर आप घर में रखी पुरानी ज्वेलरी को रीसायकल करना चाहती हैं तो इस तरीके से प्लेन ब्लाउज पर इन्हें लगवा सकती हैं। वहीं इस तरह का सस्टेनेबल फैशन आजकल काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बता दें कि ईशा के पहनें इस खूबसूरत आउटफिट को डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है।
इसे जरूर पढ़ें: Nita Ambani Diamond Ring: नीता अंबानी की इस डायमंड रिंग की कीमत लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में है? जानें क्या है इसकी खासियत
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |