
Bali Designs, Earring Design Images, Earring Designs, Jhumki Designs, Kundan Earrings, Studs Earrings, इयररिंग डिजाइन, इयररिंग डिजाइन इमेज, इयररिंग्स न्यू झुमकी डिजाइन, ओवल ड्राप इयररिंग्स, कुंदन इयररिंग्स, जरकन इयररिंग्स, झुमकी डिजाइन, डायमंड इयररिंग डिजाइन, बाली डिजाइन, लेटेस्ट इयररिंग डिजाइन, सहारा इयररिंग्स, स्क्वायर फेस शेप के लिए इयररिंग्स के नए डिजाइंस, स्टड्स इयररिंग्स, स्टोन इयररिंग्स, हूप्स इयररिंग्स
स्टोन वर्क में आजकल काफी तरह के इयररिंग्स के डिजाइन आपको मार्केट में नजर आ जाएंगे।

सजना और सवरना तो हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए आए दिन हम तरह-तरह की मार्केट्स को एक्स्प्लोर करती हैं। वहीं ऑउटफिट के बाद लुक को स्टाइल करते समय बारी आती है ज्वेलरी सिलेक्शन की। बता दें कि आजकल ज्वेलरी में स्टोन वाले इयररिंग्स को काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही देखने में ये काफी ऑथेंटिक और यूनीक लुक भी देते हैं।
इसलिए आज हम आपको दिखने वाले हैं स्टोन वर्क वाले इयररिंग्स के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस, जिन्हें आप भी कर सकती हैं ट्राई और बढ़ा सकती हैं अपने लुक की खुबसुरती।
जरकन इयररिंग्स
आजकल जरकन को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस तरीके का डिजाइन आपको करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। ऐसा डिजाइन खासकर वेस्टर्न टच पार्टी वियर ऑउटफिट के साथ आप ट्राई कर सकती हैं। बता दें अगर आपका चेहरा लंबा है तो इस तरीके के इयररिंग्स को अवॉयड करें। साथ ही आप चाहे तो ऐसे इयररिंग्स इंडो-वेस्टर्न या साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :इयररिंग्स के 4 डिजाइंस जो आपके वैलेंटाइन लुक को बनाएंगे अप-टू-डेट
सहारा इयररिंग्स

बता दें कि इस तरीके के इयररिंग्स को सहारा इयररिंग्स कहा जाता है। बता दें कि अगर आपका चेहरा गोल और चबी तो ऐसा डिजाइन आप पर बेस्ट नजर आएगा। इस तरीके के पर्ल के साथ स्टोन वर्क वाले इयररिंग्स आपको करीब 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
ऐसा इयररिंग्स को स्टाइल करते समय बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल चुनें ताकि आप आसानी से हेयर चैन का इस्तेमाल कर सकें।
इसे भी पढ़ें :Nose Pin Designs : ये स्टाइलिश नोज पिन डिज़ाइन आपके खूबसूरती में चार च…
झुमकी डिजाइन

अगर आप सिंपल चीजें स्टाइल करना पसंद करती हैं तो ऐसा डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरीके का डिजाइन हर तरह के फेस शेप और ड्रेस के साथ खूबसूरत नजर आता है। बता दें कि ऐसा मिलता-जुलता डिजाइन आपको करीब 500 रुपये तक से लेकर 1500 रुपये के बीच रहेगा। ऐसा डिजाइन आप सिंपल या प्लेन ऑउटफिट के साथ कैरी करें ताकि आपका लुक सोबर और सटल नजर आए।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |