
your face looks slim and long then wear these earrings
ज्वेलरी पहनना पसंद है लेकिन जब आप इसे खरीदें तो अपने फेस शेप का खास ध्यान रखें ताकि आप सुंदर दिखें।

ज्वेलरी खरीदना लड़कियों को काफी पसंद होता है। इसलिए वो अक्सर अलग-अलग डिजाइन के सेट और इयररिंग्स को खरीदती हैं। ऐसा इसलिए ताकि हम लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो कर सके। ऐसे में सबसे पहले जरूरी है कि आप अपने चेहरे के आकार का ध्यान रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इयररिंग्स तभी अच्छे लगते हैं जब वो चेहरे के आकार से खरीद जाएं। इससे आपका चेहरा स्लिम और लंबा दिखता है। चलिए आपको बताते हैं उन इयररिंग्स के बारे में।
लॉन्ग इयररिंग्स (Long Earrings Designs)
अगर आपका फेस थोड़ा चबी है तो ऐसे में आप लॉन्ग इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको काफी सारे अच्छे डिजाइन मिल जाएंगे। जिन्हें वियर करके आप लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। इसमें आपको लेयर इयररिंग्स के डिजाइन मिल जाएंगे या आप झुमका इयररिंग्स को भी स्टाइल कर सकती हैं ताकि आपका लुक परफेक्ट लगे। इसके लिए आप लेटेस्ट ट्रेंड जैसे पर्ल या फिर स्टोन वर्क वाले लॉन्ग इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं। मार्केट में आपको ऐसे इयररिंग्स 200 से 250 रुपये में मिल जाएंगे। जिन्हें आप वेस्टर्न से लेकर इंडियन हर तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।
राउंड शेप इयररिंग्स (Round Shape Earrings Designs)

आप अपने फेस को पतला और लंबा दिखाने के लिए राउंड शेप इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं। इसमें काफी सारे डिजाइन मिल जाते हैं, जिन्हें स्टाइल करके आप लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। इसमें आपको काफी सारे लेटेस्ट डिजाइन मिल जाएंगे। जैसे आप इसमें डायमंड कट इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं या आप चाहे तो ऑक्सीडाइज्ड डिजाइन को भी वियर कर सकती हैं। मार्केट में आपको ऐसे इयररिंग्स 200 से 250 रुपये में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें:पैरों की सुंदरता बढ़ाने के लिए ट्राई करें पायल के लेटेस्ट डिजाइन
चांदबाली स्टाइल इयररिंग्स (Chandbali Earrings Designs)

अगर आपको कुछ यूनिक पहनना है तो इसके लिए आप चांदबाली स्टाइल इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको काफी सारे अच्छे डिजाइन मिल जाते हैं, जो किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ अच्छे लगेंगे। इसके साथ आप चाहे तो इयररिंग्स चेन को भी वियर कर सकती हैं। मार्केट में आपको ऐसे इयररिंग्स 250 से 500 रुपये में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: नए डिजाइन की ये लेटेस्ट पायल, जिसे पहनने से आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ जाएगी
इन इयररिंग्स को करेंगी वियर तो आपका फेस पतला और लंबा नजर आएगा, साथ ही आप खूबसूरत भी लगेंगी।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |