
Gold Jhumka Design With Price, Gold Jhumka Designs, Gold Jhumka Designs From Tanishq With Price, Gold Jhumka Designs Photos, Gold Temple Earrings Design, Jhumka Temple Design, Tops Earrings Design, कैप्सूल से बनाएं झुमके, गोल्ड टेंपल इयररिंग्स डिजाइन, झुमकी टेंपल डिजाइन, झुमके बनाने की सामग्री, टॉप्स इयररिंग्स डिजाइन
घर पर झुमके बनाकर आप अपने कानों के सुंदर लुक दे सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे।

सुंदर दिखने के लिए महिलाएं अक्सर कानों में झुमके पहनती हैं। आप भी मार्केट में जाकर तरह-तरह के झुमके जरूर खरीदती होंगी। हालांकि यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि घर पर झुमके बनाए जाए सकते हैं।
जी हां, दवाई की बोतल पर लगे ढक्कन को बेकार समझकर फेंकने के बजाए झुमको की तरह यूज किया जा सकता है। आइए जानते हैं घर पर इयररिंग्स बनाने का आसान तरीका।
झुमके बनाने की सामग्री
- दवा के 2 ढक्कन
- हल्की तार
- स्टोन्स
- ऊन
- गोंद
फॉलो करें ये स्टेप्स
- दवा के ढक्कन से झुमके बनाने के लिए आपको सबसे पहले ढक्कन में छेद करना है। इसके लिए आप कम्पास या किसी और नोकुली चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके बाद हल्की वाली तार लें। यह तार कुछ वैसी ही होने वाली है जैसी झुमकों में लगी होती है। फिर तार को एक तरफ से मोड़ लें और दूसरी तरफ से ढक्कन के अंदर डालें
- अब तार के ऊपर वाले हिस्से को थोड़ा मोड़ दें जिससे कि आप उसे कान में डाल सकें। तार को मोड़ने के लिए आप प्लास का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके बाद आप ऊन लें और उसके अंदर अपने मनपसंद स्टोन्स डालें। स्टोन्स को ऊनमें डालने के बाद गोंद की मदद से ढक्कन को कवर कर दें। अब आप झुमके पहन सकते हैं।
- झुमके बनाने की पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए आप नीचे दिए वीडियो जरूर देखें।
इसे भी पढ़ेंः Gold Chain Design : डेली यूज़ के लिए खरीदें गोल्ड चैन की लेटेस्ट डिजाइ…
अलग लुक देने का तरीका
आप दवा के ढक्कन से बने झुमके को अलग लुक देने के लिए रंगीन स्टोन्स, ऊन या अन्य किसी तरह की लटकन भी यूज सकते हैं। इस तरह के झुमके पहनने में अच्छे भी लगते हैं और बनाते वक्त भी कठिनाई नहीं होती है।
कैप्सूल से बनाएं झुमके

कैप्सूल के पैकेट को काटकर भी झुमके की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको बस कैप्सूल काटकर उसपर किसी और झुमके की तार लगानी है। इसके बाद आप इन झुमकों को आराम से पहन सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःJhumka Design 2024 : आपकी खूबसूरती को नई पहचान देंगे ये झुमका डिज़ाइन… डिजाइन
झुमके लिए तार चुनते समय ना करें गलती
हमारे पूरे शरीर की तरह कान की त्वचा भी बहुत नाजुक होती है। ऐसे में आप जंग लगी या खराब तार को झुमका बनाते वक्त इस्तेमाल ना करें। कोशिश करें कि जनरल ब्यूटी प्रोडक्ट्स वाली दुकान से ही आप तार खरीदें। इसके अलावा पुराने झुमके में लगी तार को यूज करना भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
तो ये थे घर पर झुमके बनाने के टिप्स। अगर आप मेकअप या ब्यूटी प्रोडक्ट से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |