
Heavy Earrings Designs : तो यही सोचते हैं कि लुक अच्छा दिखाने के लिए कौन से इयररिंग्स (earrings) पहनें। इसके लिए आप यहां बताए गए हैवी इयररिंग डिजाइन्स पहन सकती हैं। लेकिन आप इसे हर रोज पहनना चाहती हैं। ऐसे में आपको छोटे और सिंपल ड्रॉप ईयररिंग्स (drop earrings) खरीदने चाहिए।
Also Read –साड़ी के साथ पहनें ये खूबसूरत कमरबंद, देखें लेटेस्ट डिजाइंस
Heavy Earrings Designs : गोल्डन वर्क इयररिंग्स
चाहे अनारकली हो या स्ट्रेट सूट, यह हर चीज के साथ जंचता है। इसमें पत्थरों के साथ-साथ भारी काम भी शामिल है। जिससे वो और भी खूबसूरत लगते हैं. इस तरह के इयररिंग्स (earrings) आप सूट के साथ पहन सकती हैं। इसमें गोल्डन वर्क पाया जाता है. इस तरह के ईयररिंग्स आपको बाजार (market) में मिल जाएंगे। जिसे आप 250 से 500 रुपये में खरीद सकते हैं.
Heavy Earrings Designs : ड्रॉप स्टोन
आप अनारकली सूट और स्ट्रेट सूट (suit) के साथ झुमका ईयररिंग्स पहन सकती हैं। ये काफी क्लासी दिखते हैं. इसके लिए आप हैवी वर्क इयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं। जिसमें ड्रॉप स्टोन (drop stone) और मोती का काम है। आप चाहें तो मिरर वर्क वाले ईयररिंग्स भी ले सकती हैं। बाजार में बहुत अच्छे विकल्प भी उपलब्ध होंगे. जिसे आप 500 से 1000 रुपये में खरीद सकते हैं.

Heavy Earrings Designs : हूप इयररिंग्स
इन सूट के साथ आप हूप इयररिंग्स पहन सकती हैं। इसमें आपको कई अलग-अलग विकल्प मिलेंगे। जिसमें आपको अपने सूट के साथ हैवी ऑप्शन चुनना होगा। इसमें पर्ल, स्टोन, हैंड (hand) वर्क वाले ईयररिंग्स डिजाइन (earrings design) मिलेंगे। जिससे आपका लुक बहुत अच्छा लगेगा.
इस तरह के ईयररिंग्स में आपको ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी भी मिलेगी। जिसे आप चिकनकारी अनारकली सूट और स्ट्रेट सूट के साथ पहन सकती हैं। अपने सूट सेट के साथ इन इयररिंग डिज़ाइन (earrings design) को स्टाइल करें, यह आपको शानदार लुक देंगे।
Heavy Earrings Designs : फैशन ट्रेंड (fashion trend) को फॉलो करते-करते हम यह भूल जाते हैं कि कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें हम अपने रोजमर्रा के पहनावे में नहीं पहन सकते। लेकिन यहां बताए गए इयररिंग डिजाइन्स को आप हर रोज स्टाइल कर सकती हैं।
बाजार में कई तरह की एक्सेसरीज उपलब्ध हैं। हर किसी का स्टाइल करने का तरीका अलग-अलग होता है। इयररिंग्स (earrings) उनमें से एक हैं जो देखने में तो खूबसूरत लगते हैं लेकिन उतने ही भारी भी होते हैं। इस वजह से हम इसे रोजाना नहीं पहन सकते. यही वजह है
Heavy Earrings Designs :
कि हमें हैवी ईयररिंग्स को ही स्टाइल (style) करना पड़ता है। जब हम बाज़ार में खरीदारी करने जाते हैं तो हमें यही पसंद आता है। इसी के चलते हमने अलग-अलग तरह के ईयररिंग्स का कलेक्शन इकट्ठा किया है। हम आपको ऐसे ही कुछ ईयररिंग्स डिजाइन्स के बारे में बताएंगे।
Also Read – आपके हाथो के खूबसूरती को और भी ज्यादा बड़ा देंगे यह सिम्पल ब्रेसलेट डिजाइन
जिसे आप हर रोज पहन सकती हैं और अपने आउटफिट (outfit) के साथ स्टाइल करके कहीं भी जा सकती हैं। लड़कियों को हूप्स सबसे ज्यादा पसंद होते हैं। लेकिन यह कई तरह के डिज़ाइन में भी आता है। जैसे- वर्गाकार, गोल, आयत आदि। छोटे और बड़े साइज़ में भी अंतर होता है

Heavy Earrings Designs :
कई महिलाएं हैं जो सोने में झुमकी पसंद करती हैं लेकिन आप आर्टिफिशियल झुमकी (jhumki) खरीद सकती हैं। इसमें आपको अलग-अलग डिजाइन भी मिलेंगे। आप इन्हें अपने लुक से मैच करते हुए स्टाइल कर सकती हैं। कभी-कभी ऐसा होता है कि इन्हें रोज़ नहीं पहना जाता क्योंकि ये बहुत बड़े होते हैं।
ऐसे में आपको इनका छोटा साइज खरीदना चाहिए। इसे आप आसानी से पहन सकते हैं. अगर आप इसमें गोल्ड कलर चुनेंगी तो यह किसी भी आउटफिट के साथ अच्छा लगेगा। कई ड्रॉप इयररिंग्स (drop) हैं, कुछ भारी हैं और कुछ हल्के वजन के हैं। एक महिला बनो और झुमके से प्यार करो।
Heavy Earrings Designs : यदि आप इसके लिए नवीनतम और ट्रेंडी डिज़ाइन (trendy design) ढूंढ रहे हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। यहां हमने इस साल की सबसे खूबसूरत और टॉप ईयररिंग्स की सूची बनाई है। जैसे ही आप इन गोल्ड डिजाइनर ईयररिंग्स (design earrings) को देखेंगे तो इन्हें अपने लिए ऑर्डर कर देंगे।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |