Fancy Chandi Ki Chain Design
सिल्वर एक खूबसूरत धातु है जिससे अनेक सुंदर गहनों का निर्माण होता है। खास कर चेन में महिलाए आर्टिफीसियल या Fancy Chandi Ki Chain पहनना ज़्यादा पसंद करती है। चेन मुख्यरूप से गले या हाथ में पहनने के लिए होती है।

सोने से बने आभूषण जल्दी ही लोगो की नज़रो में आ जाते है और उन्हें ज़्यादा पहना भी नहीं जा सकता। पर चांदी से बने गहनों को आप आसानी से पहन सकते है। सामान्य दिनों से लेकर खास अवसरों तक आप चांदी के आभूषण बेजिझक पहन सकते है।
Fancy Chandi Ki Chain Design 2024
आज-कल कही ब्रांड्स सुंदर डिज़ाइन में Fancy Silver Chain का निर्माण कर रही है। ऐसी 200 से ज्यादा चेन पर रिसर्च करने के बाद हमने Best Chandi Ki Chain 2024 की लिस्ट बनायीं है।
जिसमे चांदी की शुद्धता, बनावट, डिज़ाइन और प्राइस जैसे सभी मुख्य बिंदुओं पर ध्यान दिया है। यहाँ सबसे पहले चेन की शॉर्ट प्राइस लिस्ट है। फिर प्रत्येक चेन के बारे में फोटो के साथ पूरी जानकारी बताई है।
(1) Giva Silver Zircon Solitaire Pendant Chain

खूबसूरत डायमंड वाली ये चेन अमेज़न के अधिकतर ग्राहकों का भरोसा बन चुकी है। क्यों की ये बिलकुल गुणवत्ता युक्त और टिकाऊ चेन है। जिसकी डिज़ाइन भी ट्रेंडी और काफी स्टाइलिश दिखती है।
गीवा स्टर्लिंग सिल्वर क्लासिक जिक्रोन सॉल्टेयर पेंडंट विथ चेन की कीमत ₹1,520 है। चेन को पहनने पर यह गले में चुभती नहीं है। बल्कि यह संपूर्ण आरामदायक है, जिसे आप आसानी से पहन सकते है।
डेली वियर के साथ भी यह आराम से मैच हो जाती है। चेन को पहनने पर आपको एक प्यारा सा डिसेंट लुक प्राप्त होता है। यह एक खूबसूरत ज्वेलरी बॉक्स के साथ आती है। जिसके साथ आपको क्लीनिंग क्लॉथ मुफ्त में मिलता है।

हिरन के सींग जैसी यूनिक डिज़ाइन हमे इस Silver Chain में देखने मिलती है। यही डिज़ाइन इस चेन को सबसे ज़्यादा अलग और आकर्षक बनाती है। इसे 92.5 प्रतिशत प्योर सिल्वर से बनाया गया है।
गीवा सिल्वर जिक्रोन डियर हार्ट पेंडंट विथ चेन की प्राइस ₹1,710 के आसपास रहती है। अमजोंस चॉइस होने के कारण ये क्वालिटी में भी बहुत अच्छी है। इसके बिच में हार्ट शेप वाला एक सुंदर डायमंड लगा हुआ है।
वेडिंग, एंगेजमेंट, बर्थ डे, वेलेंटाइंस डे या किसी त्यौहार पे खास व्यक्ति को देने के लिए ये सबसे अच्छा तोहफा है। क्यों की इसकी खूबसूरत डिज़ाइन हर किसी का दिल जित ले ऐसी है।
(3) Giva Falling Dew Necklace With Box Chain

बिलकुल नैकलेस की खूबियों में मिलने वाली ये Chandi Ki Chain हर किसी को पसंद आ जाए ऐसी है। इस चेन के बिच में चमकदार डायमंड लगा हुआ है। जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।
गीवा फॉलिंग डेव नेकलेस विथ बॉक्स चेन की कीमत ₹1,520 तक रहती है। प्योर सिल्वर से बनाया गया है यह चेन इसका सर्टिफिकेट भी साथ में आता है। यह चेन एक बढ़िया सी ज्वेलरी किट में आती है।

इसकी नियमित देख-भाल के लिए आप इसे पानी में बिलकुल भिगोने न दे। कुछ योग्य तरीके से इसकी देख-भाल की जाए तो सालो तक चमक बरकरार रहती है। इसलिए इसे सही तरह से रखनी चाहिए।
Also Read-जोधा हार की न्यू डिजाइन | सोने का जोधा हार की डिजाइन
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |