
best earrings for square face
Earrings For Square Face : हम सभी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम हर दिन नए स्टाइल (new style) के कपड़े, गहने और एक्सेसरीज़ खरीदते हैं। वहीं अगर लेटेस्ट डिजाइन की बात करें तो आजकल आपको इंटरनेट पर कई तरह के अलग-अलग पैटर्न मिल जाएंगे,
इसे भी पढ़े :मंगलसूत्र की डिजाइन | सोने का मंगलसूत्र की डिजाइन | Sone ka Mangalsutra |
Earrings For Square Face : लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको अपने चेहरे के आकार के अनुसार ही ज्वेलरी खरीदनी चाहिए ताकि चुना हुआ पैटर्न और डिजाइन (design) आपके चेहरे से आसानी से मेल खा सके। फिट हो सकता है आकार इसके अलावा, कभी-कभी आप और मैं अपने लिए सही प्रकार की बालियां नहीं चुन पाते हैं और भ्रमित हो जाते हैं और कुछ भी खरीद लेते हैं।
इसे भी पढ़े :मंगलसूत्र की नई डिजाइन | न्यू मंगलसूत्र की डिजाइन का शानदार कलेक्शन
Earrings For Square Face : घेरा बालियाँ
ऐसे ईयररिंग्स आपको 50 से 100 रुपए के आसपास आसानी से मिल जाएंगे। इसमें आपको मोती से लेकर स्टोन (stone) तक की कई वैरायटी आसानी से मिल जाएंगी। आप ऐसे इयररिंग्स को खासतौर पर वेस्टर्न वियर और रोजमर्रा के वियर के लिए स्टाइल कर सकती हैं।

Earrings For Square Face : कुन्दन बालियाँ
इस बात का ध्यान रखें कि इस तरह के कुंदन ईयररिंग्स डिजाइन (earrings design) चुनते समय आप ऊपर की ओर से चौड़े डिजाइन वाले ईयररिंग्स भी चुन सकती हैं। ऐसी ही अंगूठियां आपको लगभग 200 से 300 रुपये में आसानी से मिल जाएंगी।

Earrings For Square Face : ओवल ड्रॉप इयररिंग्स
इस तरह के इयररिंग्स आपको लगभग 100 रुपये से लेकर 400 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। आपको बता दें कि इन ईयररिंग्स (earrings) को आप साड़ी से लेकर सूट तक किसी के भी साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही इस तरह के इयररिंग्स आपके चेहरे को बेहद खूबसूरती से परिभाषित भी करेंगे।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें UPRISING BIHAR के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।