
small gold earrings designs for daily use
Earrings Designs: 50 रुपये से कम में सुंदर-संदर झुमके खरीदकर आप सबसे अलग दिख सकती हैं।

Earrings Designs: झुमके पहनना महिलाएं बहुत पसंद करती हैं। आप भी इन दिनों करवा चौथ समेत तमाम त्योहारों के लिए अपने ऑउटफिट सेलेक्ट कर रही होंगी। कंपलीट लुक लेने के लिए जरूरी है कि आप अच्छी ड्रेस के साथ-साथ ज्वेलरी पर भी फोकस करें।
आपको महंगी ज्वेलरी ना खरीदने पड़े इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं 50 रुपये से कम में मिलने वाले शानदार झुमके। दरअसल इन दिनों अलग-अलग शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर सेल चल रही है। इसी सेल के अंदर आपको महंगे-महंगे झुमके 50 रुपये के अंदर मिल जाएंगे।
37 रुपये में खरीदें झुमके
गोल्डन कलर के झुमके किसी भी तरह के ऑफटफिट के साथ काफी सुंदर लगते हैं। मीशो की वेबसाइट पर आपको सिर्फ और सिर्फ 37 रुपये के अंदर कई झुमकों के ऑप्शन मिल जाएंगे। फोटो में नजर आ रहे झुमके भी केवल 37 रुपये के हैं जिसे आप एथनिक आउटफिट के साथ पहन काफी अच्छी लुक ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंःNose Pin Designs : ये स्टाइलिश नोज पिन डिज़ाइन आपके खूबसूरती में चार च…
इन इयररिंग्स में खूबसूरत लगेंगी आप

सिल्वर इयररिंग्स आजकल काफी ट्रेंड में है। ऐसे में अगर आप भी त्योहारों पर सिल्वर इयररिंग्स पहनने का प्लान बना रही हैं तो मीशो एक अच्छा विकल्प हो सकता है। फोटो में नजर आ रहे झुमके मीशो पर सिर्फ और सिर्फ 39 रुपये में मिल रहे हैं।
40 रुपये में खरीदें यूनिक इयररिंग्स

कुछ झुमके बहुत अलग होते हैं। अगर आप भी यूनिक झुमके पहनना पसंद करती हैं तो फोटो में नजर आ रहे इयररिंग्स काफी अच्छा ऑप्शन हैं। यह इयररिंग्स देखनेमें काफी खूबसूरत लग रहे हैं और खास बात यह है कि इनकी कीमत सिर्फ 40 रुपये है।
ट्राई करें लटकन वाले झुमके

छोटी-छोटी लटकन वाले झुमके पहने हुए काफी अच्छे लगते हैं। आप गोल्डन ज्वेलरीके साथ ब्लैक फ्यूजन वाले ये झुमके खरीद सकती हैं। मीशो पर फोटो में नजर आ रहे इयररिंग्स सिर्फ 38 रुपये में मिल रहे हैं।
उम्मीद है आपको यह इयररिंग्स अच्छे लगे होंगे। आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी झुमके को मीशों ऐप से खरीद सकते हैं। साथ ही अगर आप कम कीमतमें घर का कोई और सामान खरीदना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |