
Aari Work Blouse Designs Images, Diwali Blouse Designs, Diwali Special Blouse Designs, Easy Blouse Designs, Gol Gala Blouse Design Images, How To Style Deep Neckline Blouse, Indian Blouse Designs, Peplum Style Blouse, Quarter Sleeves Blouse Designs, Round Neck Full Sleeves Blouse Designs, Ruched Blouse Designs, Stylish Blouse Designs, Umbrella Baju Blouse Design, इजी ब्लाउज डिजाइन, क्वार्टर स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन, पेप्लम स्टाइल ब्लाउज, राउंड नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन, रुच्ड ब्लाउज डिजाइन
अगर आपकी ब्रेस्ट हैवी है तो ये ब्लाउज डिजाइन आपके लुक को बनाएंगे परफेक्ट।

आजकल के ट्रेंड की बात करें तो कई सारे ऐसे आउटफिट्स हैं जिनके साथ ब्लाउज जरूर वियर किया जाता है। ऐसे में आपको भी जरूरत है परफेक्ट फिटिंग के साथ ब्लाउज को वियर करने की । लेकिन इसके लिए आपको अपने बॉडी शेप और ब्रेस्ट साइज का ध्यान रखना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि ब्रेस्ट साइज हैवी होने की वजह से समझ नहीं आता की कौन से ब्लाउज डिजाइन को ट्राई किया जाए, ताकि आपका लुक खूबसूरत नजर आए। इसके लिए यहां बताए गए डिजाइन वाले ब्लाउज को आप दिवाली पर वियर कर सकती हैं।
राउंड नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन (Stylish Blouse Designs)
राउंड नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। ये आपकी ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देगा साथ ही आपके लुक को और ज्यादा खूबसूरत बनाएगा। आप चाहे तो इस ब्लाउज को कस्टमाइज्ड भी करा सकती हैं। इसके लिए आप चाहे तो गले पर पतला बॉर्डर हाथों पर बॉर्डर या फिर हैंड वर्क भी करा सकती हैं। इससे ब्लाउज और ज्यादा अच्छा लगेगा। पीछे बैक पर आप चाहे तो राउंड शेप बनाकर ऊपर की तरफ बटन लगा सकती हैं।
क्वार्टर स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन (How To Style Deep Neckline Blouse)

क्वार्टर स्लीव्स ब्लाउज होता सिंपल है लेकिन पहनने के बाद आपके हैवी ब्रेस्ट साइज को एक परफेक्ट फिटिंग और शेप देता है। इसे आप इस दिवाली वियर ( डीप नेकलाइन वाले ब्लाउज ) कर सकती हैं। इसमें आपको नेकलाइन को सिंपल रखना होगा। साथ ही पीछे की जगह आगे हूक का ऑप्शन देना होगा। इसे वियर करके आप अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। आप चाहे तो मार्केट से भी इस तरीके के ब्लाउज को खरीदकर वियर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:–Pink outfit style : पिंक आउटफिट को किसी भी पार्टी में ऐसे करे स्टाइल
पेप्लम स्टाइल ब्लाउज (Blouse Designs For Diwali Outfits)

आजकल पेप्लम ब्लाउज भी काफी ट्रेंड में है। आप भी इस तरीके के ब्लाउज साड़ी के साथ सिलवाकर वियर कर सकती हैं। इस तरीके के ब्लाउज से आपके ब्रेस्ट भी हैवी नहीं लगेंगे साथ ही आपका बैली फैट भी छुप जाएगा। इसके लिए बस आपको सही नाप और डिजाइन अपने टेलर को दिखाना पड़ेगा। उसी के हिसाब से वो आपके लिए परफेक्ट पेप्लम का डिजाइन क्रिएट करेगा।
रुच्ड ब्लाउज डिजाइन ( Ruched Blouse Design Styling Tips)

आजकल अलग-अलग तरह के ब्लाउज डिजाइन मार्केट में नजर आ रहे हैं। आप भी चाहे तो सिंपल ब्लाउज छोड़कर रुच्ड ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं। ये ब्लाउज डिजाइन ( प्लस साइज महिलाओं के लिए ब्लाउज डिजाइन ) हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए बेस्ट हैं। इसमें आपको आगे की तरफ क्रॉस डिजाइन मिलेगा। इसकी वजह से ब्लाउज और ज्यादा अच्छा लगेगा। इसलिए आप इसे डिजाइन करा सकती हैं।
इसे भी पढ़े–Simple Blouse Designs : हर साड़ी के साथ खूब जाचेंगे ये सिंपल ब्लाउज की…
इस दिवाली ट्राई करें ये ब्लाउज डिजाइन आप इसके बाद स्टाइलिश भी लगेंगी और कुछ नया ट्राई करने का एक्सपीरियंस भी कर पाएंगी।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।
फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे
” और भी खुबसुरत डिजाईन यहाँ देखे “
इसे भी देखे :