
Earrings Designs, Earrings New Design, Fancy Earring Design, Girls Earrings Design, Jhumki Earrings, Latest Jhumka Design Artificial, Latest Jhumka Design Gold, Latest Jhumki Collection, Latest Jhumki Ki Design, Long Earrings, इयररिंग्स के खास डिजाइंस, इयररिंग्स के डिजाईन, इयररिंग्स न्यू डिजाइन, गर्ल्स इयररिंग्स डिजाइन, झुमकी इयररिंग्स, दिवाली के लिए करें ट्राई, पर्ल डिजाइन इयररिंग्स (Light Weight Earrings), फैंसी इयररिंग डिजाइन, लॉन्ग इयररिंग्स
दिवाली के मौके पर लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको अपने फेस शेप के अनुसार ही ज्वेलरी को चुनना चाहिए ताकि पहने हुए इयररिंग्स आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सके।

Earrings Designs: इयररिंग्स पहनना हम सभी को बेहद पसंद होता है और किसी फंक्शन में जाना हो तो इसके लिए हम अक्सर हैवी डिजाइन के इयररिंग्स पहनना पसंद करते हैं। फंक्शन के अलावा त्यौहार के मौके पर भी अपने ट्रेडिशनल लुक को में चार चांद लगाने के लिए ज्वेलरी को स्टाइल किया जाता है।
चेहरे के हिसाब से इयररिंग्स को चुनना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आ सके। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं दिवाली के मौके पर पहनने के लिए इयररिंग्स के कुछ खास डिजाइंस जो खासकर लंबे चेहरे पर खूब जचेंगे और आपके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने में मदद करेंगे।
इसे भी पढ़ें :Most Beautiful Gold Necklace Designs 2023
झुमकी इयररिंग्स डिजाइन (Latest Jhumki Collection)
वहीं अगर आप दिवाली के मौके पर साड़ी पहन रही हैं तो इस तरीके की झुमकी डिजाइन आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगी। इसे आप स्ट्रैट सूट के साथ भी पहन सकती हैं। बता दें कि इस तरीके के मिलते-जुलते डिजाइन के झुमके आपको लगभग 150 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
बोहो स्टाइल इयररिंग्स (Traditional Hoops)

दीवाली के मौके पर अगर आप इंडो-वेस्टर्न लुक को कैरी कर रही हैं या आपका लुक बोहो कल्चर से इंस्पायर है तो आप इस तरीके के बोहो स्टाइल ट्रेडिशनल इयररिंग्स आपके लुक को खास बनाने में मदद करेंगे। इस तरीके के इयररिंग्स आपको लगभग 100 रुपये से लेकर 300 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
पर्ल डिजाइन इयररिंग्स (Light Weight Earrings)

वहीं अगर आपकी आउटफिट का कलर पेस्टल है तो पर्ल डिजाइन के इयररिंग्स आपके लुक को खास बनाने में मदद करेंगे। इस तरह में आपको गोल्डन वर्क के साथ काफी वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। इस तरीके के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको लगभग 200 रुपये से लेकर 400 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें :रोज पहनने के लिए बेस्ट है यह छोटा मंगलसूत्र डिजाइन !
कुंदन इयररिंग्स डिजाइन (Stylish Earrings Design)

कुंदन डिजाइन लगभग हर तरह की ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत नजर आता है। बता दें कि इसमें आप कोशिश करें कि गोल्डन कलर के किसी डिजाइन को चुनें। इस तरीके के डिजाइन वाले इयररिंग्स आपको लगभग 200 रुपये से लेकर 400 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |