
mehadi design
मेहंदी डिज़ाइन: हम और आप शादी, पार्टी, त्यौहार हर मौके पर मेहंदी लगाना चाहते हैं। लेकिन इसके लिए हम और आप काफी पैसे खर्च करते हैं और बाहर जाकर तरह-तरह की मेंहदी लगाते हैं। अगर सिंपल मेहंदी डिजाइन की बात करें तो गोल टिक्की के डिजाइन काफी पॉपुलर हैं।

शादियों के सीजन में मेहंदी जरूर लगाई जाती है. ऐसे में हम आपको बताते हैं ट्रेंडी डिजाइंस जो झटपट बन जाती है और काफी स्टाइलिश भी लगती है. तो चलिए नज़र डालते हैं खूबसूरत डिजाइंस.
मेहंदी डिज़ाइन 2023

फ्रंट हैंड के लिए भी अगर आप एक जैसी डिजाइन की तलाश कर रहे हैं, तो यह डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लगेगी. इसमें आप देखेंगे कि पूरी उंगलियों पर बारीक मेहंदी लगाई गई है. बीच में एक गोल डिजाइन बनाई गई है. साथ ही कलाई पर बहुत ही खूबसूरत डिजाइन दी गई है.
यह भी पढ़ें :- Oxidised Silver Earrings : ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स की ये डिज़ाइन आपको देंगे यूनिक लुक

गोल टिक्की मेहंदी में इस तरह की पत्तियों वाले डिजाइंस बहुत खूबसूरत लगते हैं. जब यह रचते हैं तो बहुत अच्छा कलर आता है, क्योंकि इसके आजू-बाजू मोटी मेहंदी लगाई जाती है.
मेहंदी डिज़ाइन trending डिजाइन

राउंड मेहंदी डिजाइन इन दिनों काफी चलन में है. ऐसे में आप इस तरह से अपने हाथ के पीछे एक गोल डिजाइन बनवा सकते हैं. जिसमें बारीक वर्क किया हो और उंगलियों पर चेक्स वाली डिजाइन के साथ ही कलाई पर एक ब्रेसलेट शेप दिया हो.

गोल की जगह आप स्क्वायर शेप मेहंदी डिजाइन भी बनवा सकते हैं. यह काफी स्टाइलिश लगता है. इसके साथ उंगलियों में भरे हुए डिजाइंस जरूर लगवाएं.

इस तरीके की भरी हुई डिजाइन में भी आप गोल टिक्की मेहंदी लगवा सकते हैं. यह बहुत खूबसूरत लगती है. इसके साथ आप लाल कलर की नेल पेंट लगाए तो आपके हाथ बेहद खूबसूरत दिखेंगे.
यह भी पढ़ें :- Easy Stylish Mehndi Design-आसान गोल टिक्की मेहँदी डिज़ाइन लगाना सीखे, Easy Mehndi Design for Backhand
https://www.pinterest.com/pin/814940495058632965/sent/?invite_code=d6b4996e0e7d481a9ddc046ac65234cc&sender=598064162924594934&sfo=1
अगर आपको दोनों हाथों में मेहंदी लगवानी है, तो आप एक जैसी डिजाइन बनवा सकते हैं. जिस तरह से इस तस्वीर में बहुत बारीक मेहंदी डिजाइन दोनों हाथों में एक सी बनाई गई है और यह बहुत खूबसूरत भी लग रही है.
पूरी उंगलियों के साथ मेहँदी डिजाइन
इस तरह का डिजाइन (design) देखने में काफी सिंपल लगता है। आपको बता दें कि इस डिजाइन को बनाना भी बेहद आसान है।साथ ही अगर आपको फुल फिंगर्स वाला डिजाइन (design) पसंद है तो आप सिर्फ 5 मिनट में ऐसा डिजाइन बना सकते हैं।

तिहरी गोल टिक्की मेहँदी डिजाइन
अगर आप सिर्फ गोल टिक्की बनाना चाहते हैं और कोई डिजाइन नहीं बनाना चाहते हैं तो यह डिजाइन बना सकते हैं.
आप चाहें तो गोल टिक्की (gol tikki) के बॉर्डर पर कोई भी डिजाइन बना सकती हैं। बेल की डिजाइन की तरह गोल टिक्की भी बना सकते हैं.
इसमें हम आपको कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी राउंड टिक्की मेहंदी डिजाइन (mehndi design) दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप घर पर ट्राई कर सकती हैं।

पत्तियों के साथ गोल टिक्की डिजाइन
अगर आप मेहंदी में फैंसी डिजाइन 9fancy design) लगाना चाहती हैं तो हाथ के बीच में इस तरह की गोल टिक्की और बाहर की तरफ इस तरह की डिजाइन की पट्टियां बना सकती हैं।
इसके लिए आप काली मेहंदी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही हाथों में भरने के लिए आप उंगलियों पर जाली या छोटी गोल टिक्की बना सकते हैं.

उम्मीद है की आपको आज की जानकारी अच्छी लगी होगी, ऐसे और जानकारी के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ , नमस्कार।