
Diamond Earrings Design, Earring Design Photo, Earrings Design, Earrings Design Gold, Earrings Gold Designs 2024 With Price, Girls Earring Design, Gold Earrings Design, Rajputi Earrings Design, इयररिंग डिजाइन फोटो, इयररिंग्स डिजाइन, इयररिंग्स डिजाइन Gold, कुंदन के इयररिंग्स, गर्ल्स इयररिंग डिजाइन, ट्रायंगल शेप इयररिंग्स डिजाइन, डायमंड इयररिंग्स डिजाइन, थ्रेड वर्क वाले इयररिंग्स, मल्टी-लेयर इयररिंग्स डिजाइन, राजपूती इयररिंग्स की डिजाइन, सोने के इयररिंग्स डिजाइन, स्टड्स इयररिंग्स
खूबसूरत दिखने के लिए आपको आउटफिट के साथ-साथ अपने चेहरे की शेप के अनुसार भी इयररिंग्स के डिजाइन को चुनना चाहिए।

स्टाइलिश दिखने के लिए हम अपने लुक में आए दिन तरह-तरह के बदलाव करना पसंद करते हैं और इसके लिए आउटफिट को चुनने के बाद बारी आती है स्टाइलिंग करने की। बता दें कि स्टाइलिंग करने के लिए ज्वेलरी चुनना बेहद अहम होता है। वहीं ज्वेलरी के लिए आपको अपने आउटफिट के साथ-साथ फेस शेप का भी खास ख्याल रखना जरूरी होता है।
इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं इयररिंग्स के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस जो लंबे यानी ओवल शेप के चेहरे के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप।
इयररिंग्स डिजाइन 1
ऐसे कुंदन के इयररिंग्स आप साड़ी व लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। बता दें कि ऐसे डिजाइन वाले इयररिंग्स आपको करीब 150 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
इयररिंग्स डिजाइन 2

इस तरह के ट्रायंगल शेप वाले इयररिंग्स आपको करीब 70 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स आप वेस्टर्न से लेकर नार्मल ऑफिस वियर तक के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : Jewellery Designs: बेज कलर की साड़ी के साथ स्टाइल करें ज्वेलरी डिजाइन
इयररिंग्स डिजाइन 3

ऐसे स्टड्स इयररिंग्स आपको करीब 70 रुपये से लेकर 120 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही इस तरह के इयररिंग्स आप नार्मल सूट से लेकर किसी भी गाउन के साथ तक पहन सकती हैं।
इयररिंग्स डिजाइन 4

मल्टी-लेयर वाले ऐसे इयररिंग्स आपको करीब 100 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे इयररिंग्स आप इंडो-वेस्टर्न और प्लेन आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :हील्स में कम्फर्टेबल नहीं होता है महसूस तो ब्राइडल लुक के साथ ट्राई करें स्नीकर शूज
इयररिंग्स डिजाइन 5

इस तरह का थ्रेड वर्क वाले इयररिंग्स आपको करीब 200 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि आजकल इस तरह के इयररिंग्स काफी चलन में नजर आ रहे हैं।
नोट : ध्यान रहे कि ओवल यानी लंबे चेहरे के लिए आप इयररिंग्स चुनते समय हमेशा ऐसे डिजाइन चुनें जिनकी शेप ऊपर की ओर से छोटी और नीचे की तरफ से चौड़ी होती है। ऐसे डिजाइन के इयररिंग्स ओवल शेप पर बेहद खूबसूरत नजर आते हैं।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |