Site icon Uprising Bihar

Bridal Hair Accessories : ये हेयर एक्सेसरीज़ ब्राइडल लुक को बनाएंगे अट्रैक्टिव

bridal hair accessories
Bridal Hair Accessories

Bridal Hair Accessories : शादी का दिन हम सभी के लिए बेहद खास होता है और इस दिन के लिए हम और आप अपनी दुल्हन को खूबसूरत दिखाने के लिए तरह-तरह की तैयारियां करते हैं।

Also Read – Gold Jhumka Designs: गोल्ड झुमकी की नई और बेहतरीन डिजाइन

Bridal Hair Accessories : वहीं अगर ब्राइडल हेयरस्टाइल की बात करें तो आजकल आपको इंटरनेट पर तरह-तरह के लुक (look) वायरल होते मिल जाएंगे, लेकिन वहीं दूसरी तरफ आप जैसी कुछ दुल्हनें अपने लिए तो परफेक्ट हेयरस्टाइल चुनती हैं,

लेकिन मैचिंग हेयरस्टाइल (hairstyle) नहीं चुनतीं पायी जाती है, अगर आप भी उनमें से एक हैं तो हम आपको ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए कुछ अनोखी हेयर एक्सेसरीज दिखाने जा रहे हैं,

Bridal Hair Accessories : ब्रैड के लिए

आजकल कई तरह की चोटी हेयरस्टाइल ट्रेंड (hairstyle trend) में हैं, जिनमें आपको सिंपल से लेकर फिशटेल चोटी तक के डिजाइन मिल जाएंगे।

Also Read – Stone Earrings Designs : अपने वॉर्डरोब में करे शामिल ये खूबसूरत स्टोन..

साथ ही इसे सजाने के लिए आप इस मल्टी-लेयर ज्वेलरी स्टाइल (jewellery style) हेयर एक्सेसरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको बता दें कि यह कुंदन वर्क वाली हेयर एक्सेसरी है, जिसे आप खुले बालों से लेकर चोटी तक स्टाइल कर सकती हैं।

bridal hair accessories list
Bridal Hair Accessories

Bridal Hair Accessories : बन हेयर स्टाइल के लिए

आजकल बन हेयरस्टाइल को सजाने के लिए ताजे फूलों और गजरे का इस्तेमाल खूब किया जा रहा है, लेकिन अगर आप अपने लुक को यूनिक बनाना चाहती हैं

तो इस तरह की ज्वेलरी स्टाइल (jewellery style) हेयर एक्सेसरी के साथ गजरे का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको बता दें कि इस तरह की हेयर एक्सेसरीज में आपको कुंदन, स्टोन, पर्ल समेत कई डिजाइन मिल जाएंगे।

bridal hair accessories indian
Bridal Hair Accessories Indian

Bridal Hair Accessories : खुले हेयर स्टाइल के लिए

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से प्रभावित होकर इन दिनों ब्राइडल लुक (bridal look) में ओपन हेयरस्टाइल काफी पसंद किया जा रहा है। इसे सजाने के लिए आप इस तरह क्राउन हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं।

आपको बता दें कि इसमें आपको फ्लोरल, (floral) जरकन, यहां तक ​​कि कुंदन जैसे अलग-अलग डिजाइन में कई वैरायटी मिल जाएंगी।

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें  Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे

” और भी खुबसुरत डिजाईन यहाँ देखे “

इसे भी देखे :

1. Blouse design : ब्लाउज की ये डिज़ाइन लहंगे के साथ ट्राई, दिखेंगी बेहद क्लासी
2. Trendy Saree Designs | राखी पर साड़ी की ट्रेंडी डिज़ाइन बना देगी आपको बेहद ग्लैमरस
3. Shraddha Arya Saree Looks | एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के ये साड़ी लुक्स,आपको भी बनाएंगे बेस्ट
4. latest silver toe ring | चांदी की बिछिया की नई नई डिजाइन,आप भी ट्राई करे
5. Nose ring design | अपने लुक को खुबसूरत बनाने के लिए आलिया भट्ट की तरह पहने नोज रिंग
Exit mobile version