Site icon Uprising Bihar

Trendy Saree Designs | राखी पर साड़ी की ट्रेंडी डिज़ाइन बना देगी आपको बेहद ग्लैमरस

Trendy Saree Designs
Trendy Saree Designs

Trendy Saree Designs : साड़ी पहनना हर लड़की को पसंद होता है. ऐसे में कभी हम पार्टी वियर (party wear)  साड़ियों की शॉपिंग करते हैं तो कभी फेस्टिव साड़ियों की। राखी आ रही है तो अगर आप भी साड़ी को स्टाइल करना चाहती हैं तो ,

Also Read – DAILY USE GOLD TOPS : डेली पहनने योग्य गोल्ड टॉप इयररिंग डिजाइन की 20 खूबसूरत सिंपल गोल्ड इयररिंग डिजाइन

Trendy Saree Designs : इसके लिए ये डिजाइन ट्राई (designer try) कर सकती हैं। राखी के त्योहार के लिए यह साड़ी है बेस्ट चॉइस, आप इसे आसानी से पहन सकती हैं। ऑनलाइन और मार्केट में आपको इसके कई विकल्प मिल जाएंगे।

Trendy Saree Designs : राखी के लिए बॉर्डर वर्क साड़ी

अगर आप सिंपल साड़ी डिजाइन की तलाश में हैं तो उसके लिए बॉर्डर वर्क साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आपको बॉर्डर के साथ-साथ प्लेन वर्क भी मिलेगा।

नहीं तो आप इस साड़ी को हैवी बॉर्डर प्रिंट में स्टाइल (style) कर सकती हैं। यह अच्छा लग रहा है। खास बात यह है कि इसे कुंवारी लड़कियां भी पहन सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट ब्लाउज़ और ज्वेलरी को स्टाइल किया जा सकता है।

Also Read – SIMPLE BLOUSE DESIGNS : हर साड़ी के साथ खूब जाचेंगे ये सिंपल ब्लाउज की खूबसूरत डिज़ाइन

इसके बाद आपकी राखी बेहद खूबसूरत लगेगी. इसमें आप अपने हिसाब से कलर ऑप्शन ले सकते हैं। इस तरह की साड़ी आपको बाजार में 500 से 1000 रुपये तक मिल जाएगी।

trendy saree designs 2023
trendy saree designs 2023

Trendy Saree Designs : राखी के लिए रफ़ल साड़ी

ट्रेडिशनल के साथ-साथ अगर आप स्टाइलिश (stylish) दिखना पसंद करती हैं तो इसके लिए रफ़ल साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ियाँ पहनने में बहुत आरामदायक और स्टाइल करने में आसान होती हैं।

इस तरह की साड़ी प्लीट्स से बनाई जाती है। आपको बस इसे हुक से जोड़ना है और आपका साड़ी लुक तैयार है। आप चाहें तो इस साड़ी के साथ बेल्ट भी स्टाइल कर सकती हैं।

trendy kerala saree blouse neck designs
trendy kerala saree blouse neck designs

Trendy Saree Designs : राखी के लिए क्रमा साड़ी

इस बार राखी पर अगर आप साड़ी को स्टाइल (style) करने की सोच रही हैं तो उसके लिए आप सीक्वेंस्ड साड़ी खरीद सकती हैं और उसे स्टाइल कर सकती हैं।

इस तरह की साड़ी में आपको हैवी वर्क (heavy work) ही मिलेगा। ऐसे में आप इसके लिए फ्लोरल प्रिंट साड़ी खरीद सकती हैं। आप अपने अनुसार रंग चुन सकते हैं.

साड़ी का डिज़ाइन भारी है इसलिए आपको इसके साथ ज्यादा ज्वेलरी स्टाइल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इसे बिना भी पहन सकती हैं और राखी पर खूबसूरत दिख सकती हैं।

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें  Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे

” और भी खुबसुरत डिजाईन यहाँ देखे “

इसे भी देखे :

नवरात्रि विशेष : इन पांच तरीको से पहन सकते है सारीSilk saree with temple jewellery : सिल्क साड़ी के साथ पहने ये ज्वैलरी
पतली और लंबी दिखने के लिए सिंपल साड़ी को इस तरीके से करें स्टाइल, दिखेंगी लाजवाबSimple Blouse Designs : हर साड़ी के साथ खूब जाचेंगे ये सिंपल ब्लाउज की खूबसूरत डिज़ाइन
Exit mobile version