bridal earrings design for girl

शादी की तैयारियां बहुत खास होती हैं. इसके लिए हम न जाने कितने बाजार तलाशते हैं। अगर शादी के बाद की बात करें तो उसमें भी कई रस्में होती हैं। साथ ही नई दुल्हनों (new bridal) को सजना-संवरना बहुत पसंद होता है |
Bridal Earring Designs : इसके लिए जरूरी है कि आप पहले से ही कुछ तैयारियां कर लें ताकि अंत में आपको जल्दबाजी में चीजें न खरीदनी पड़े। ( Bridal Earring Designs ) झुमकी डिज़ाइन झुमकी को हर तरह के पारंपरिक पहनावे के साथ आसानी से मैच किया जा सकता है। आपको बता दें कि साउथ इंडियन ज्वेलरी से लेकर ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी (jewellery) तक आपको इसमें कई तरह के डिजाइन और वैरायटी आसानी से मिल जाएंगी।
अपने सूट या सिल्क साड़ी के साथ इस तरह के ईयररिंग्स ट्राई करें। ऐसे ईयररिंग्स आपको 100 रुपए से लेकर 900 रुपए के आसपास आसानी से मिल जाएंगे।

Bridal Earring Designs : कुन्दन बालियाँ
आपको बता दें कि इस तरह के ईयररिंग्स (earrings) लहंगा और साड़ी जैसे आउटफिट के साथ खूबसूरत लगते हैं। ऐसे ड्रॉप ईयररिंग्स के साथ गले में कुछ भी पहनने से बचें। आप चाहें तो सिर्फ लाइटवेट मंगलसूत्र ही कैरी कर सकती हैं। मंगलसूत्र के लिए भी छोटे आकार और चेन डिज़ाइन चुनें। इस तरह की अंगूठियां आपको 300 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की रेंज में आसानी से मिल जाएंगी।

Bridal Earring Designs : संवर्धन बालियां
स्टड इयररिंग्स को लगभग सभी आउटफिट्स (outfits) के साथ आसानी से मैच किया जा सकता है। बता दें कि इस तरह के ईयररिंग्स को आप रोजाना या किसी छोटे-मोटे फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं। साथ ही ऐसे अमेरिकन ईयररिंग्स आपको 200 रुपये से लेकर 1000 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के ईयररिंग्स लुक को कैरी करने में काफी क्लासी लुक देते हैं।

इसे भी पढ़े : Chain Earrings Designs : चेन स्टाइल ईयररिंग्स आपको देंगे बेहद ट्रेडिशनल लुक
Bridal Earring Designs : बाली डिजाइन
बाली डिज़ाइन सदाबहार रहा है। इस तरह आपको कुंदन से लेकर स्टोन (stone) तक अलग-अलग तरह के आभूषण आसानी से मिल जाएंगे। आपको बता दें कि इस तरह के झुमके आपको करीब 50 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक मिल जाएंगे. अगर आप सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे इयररिंग्स आसानी से कैरी कर सकती हैं।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।
फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे
” और भी खुबसुरत ईयररिंग्स डिजाईन यहाँ देखे “
इसे भी देखे : Statement Look Earrings | अपने स्टेटमेंट लुक को इन इयररिंग्स डिज़ाइन से बनाएं परफेक्ट
इसे भी देखे : Earrings Designs : शादी में पहनें इस तरह के इयररिंग्स,दिखेंगी बेहद अट्रैक्टिव
इसे भी देखे : Drop Earrings Design : इन अलग-अलग तरीकों से पहने ये ड्रॉप ईयररिंग्स
इसे भी देखे : Ear Cuff Earrings Designs : आकर्षक लुक देगा ये इयर कफ इयररिंग्स डिजाइन
इसे भी देखे : Simple Earrings Design | स्टाइलिश सिंपल इयररिंग्स डिज़ाइन