
Hair Accessories
Hair Styling Tips: बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप चोटी में ज्वेलरी को भी तरह-तरह से स्टाइल कर सकती हैं।

किसी भी लुक में जान डालने के लिए स्टाइलिंग का रोल बेहद होता है। स्टाइलिंग की बात करें तो इसके लिए मैचिंग एक्सेसरीज से लेकर हेयर स्टाइल तक सभी चीजें अप-टू-डेट स्टाइल करना पसंद करते हैं। हेयर स्टाइल की बात करें तो ब्रेड हेयर स्टाइल एवरग्रीन पसंद किया जाता है।
सिंपल चोटी की जगह पर आजकल आपको कई तरह की फैंसी स्टाइल वाली अन्य डिजाइन की ब्रेड भी ऑनलाइन वीडियोज के जरिये देखने को मिल जाएगी। तो आइये आ हम आपको बताने वाले हैं कैसे आप अपने बालों की बनी चोटी को और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक दे सकती हैं और बोरिंग लुक में जान डाल सकती हैं।
बालों में परांदी को कैसे करें स्टाइल?

परफेक्ट पंजाबी लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह से हैवी डिजाइन की कलरफुल परांदी को बालों में लगा सकती हैं। यह आपके बालों की लेंथ को भी बढ़ा हुआ दिखाने में मदद करेगा। इस तरह की चोटी आप पटियाला सलवार-सूट के साथ में स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: ब्राइडल जूलरीसेट: दुल्हन के लिए सम्पूर्ण गहने का सेट
बालों में रिबन को कैसे करें स्टाइल?

बालों में रिबन को कई तरह से हेयर एक्सेसरीज के रूप में स्टाइल किया जा सकता है। इस तरह के रिबन को आप चोटी के साथ ही लपेट सकती हैं या चाहे तो रिबन को ऐसे ही लपेट कर क्रिस-क्रोस स्टाइल में भी स्टाइल कर सकती हैं।
बबल ब्रेड को स्टाइलिश लुक कैसे दें?

आजकल बबल डिजाइन की ब्रेड को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस तरह की ब्रेड को आप रॉयल लुक देने के लिए ज्वेलरी डिजाइन की हेयर एक्सेसरीज को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के लुक में आप फ्रंट के लिए ट्विस्टिंग ब्रेड बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: 2024 में ट्रेंडिंग शुद्ध सोने से निर्मित अंगूठियाँ: सगाई के लिए स्पेशल कलेक्शन
फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज को कैसे करें स्टाइल?
फूलों वाली हेयर एक्सेसरीज आपको कई रंगों में आसानी से मिल जाएगी। इसके लिए आप आउटफिट के कलर कॉम्बिनेशन का खासतौर से ख्याल रखें। वहीं फूलों को आप लूज चोटी बनाकर इसमें एक-एक फूल को लगा सकती हैं । ज्यादातर इस तरह का लुक ब्राइडल हल्दी या मेहंदी लुक के लिए चुना जाता है।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |