Site icon Uprising Bihar

Blouse Designs: बैक ब्लाउज के ये ट्रेंडी डिजाइंस आपको देंगे स्टाइलिश लुक

 bollywood actress blouse design
bollywood actress blouse design

लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आपको साड़ी के साथ ब्लाउज के लिए लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के साथ-साथ बॉडी टाइप का भी खास ख्याल रखना चाहिए।

वैसे तो आपको साड़ी के कई डिजाइंस ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट तक में मिल जाएंगे, लेकिन साड़ी कितनी भी सुंदर क्यों न हो लुक को खास बनाने के लिए ब्लाउज के डिजाइन का बेहतरीन होना जरूरी होता है। इसलिए कहा जाता है कि ब्लाउज के डिजाइन पर भी ध्यान देना चाहिए। ब्लाउज के लिए फ्रंट के साथ-साथ  बैक दोनों डिजाइन ही मायने रखते हैं। 

अगर आप साड़ी के साथ पहनने वाले ब्लाउज के लिए आज के जमाने का डिजाइन बनवाना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए कुछ बेहद ही खूबसूरत बैक ब्लाउज के डिजाइन लेकर आए हैं। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।  

स्ट्रैप बैक डिजाइन ब्लाउज  (Strap Back Blouse Design)

आजकल मॉडर्न और बोल्ड लुक पाने के लिए आपको मार्केट में कई स्ट्रैप वाले ब्लाउज डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि अगर आप इस तरह का ब्लाउज सिल्वा रही हैं तो फैब्रिक के लिए हैवी वर्क वाले डिजाइन को चुन सकती हैं। इसके अलावा आप गोटा-पट्टी लेस की मदद लेकर भी स्ट्रैप बनवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :If you want to make your bridal look different and beautiful, then try this maangtika design : अपने ब्राइडल लुक को बनाना चाहती है सबसे अलग और सुन्दर, तो ट्राई करे यह मांग टिका डिजाइन

डोरी बैक डिजाइन ब्लाउज (Dori Back Blouse Design)

ब्लाउज डिजाइन नई back
ब्लाउज डिजाइन नई back

बड़े गले पहनना पसंद करती हैं तो सपोर्ट के लिए डोरियों का इस्तेमाल ब्लाउज पर किया जाता है, लेकिन इसके बाद अब ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के लिए डोरी का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं ब्लाउज को आकर्षक बनाने के लिए आप डोरियों में हैवी लटकन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

चूड़ी स्टाइल बैक डिजाइन ब्लाउज (Bangle Style Back Blouse Design)

fancy blouse design
fancy blouse design

सबसे अलग डिजाइन का ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इस तरह से चूड़ी की मदद लेकर भी ब्लाउज का बैक डिजाइन बनवा सकती हैं। आप चाहे तो चूड़ी की जगह पर कपड़े की मदद लेकर लूप्स भी बनवा सकती हैं। इसके अलावा आप अपनी मर्जी के बैक डिजाइन ब्लाउज का शेप चुन सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें :साड़ियों को सुन्दर लुक देने के लिए कलर कॉम्बिनेशन के अनुसार करे स्टाइल, लगेगा आपका लुक बेहद सुन्दर

वी-नेक बैक डिजाइन ब्लाउज (V-Neck Back Blouse Design)

V-neck blouse
V-neck blouse

इस तरह का डिजाइन खासकर चौड़े कंधे वालों पर खूबसूरत नजर आता है। वहीं इस तरह के ब्लाउज को आकर्षक लुक देने के लिए आप किनारी लेस लगवा सकती हैं। इसके अलावा चाहे तो बीड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह का डिजाइन आपके लुक को बोल्ड बनाने में मदद करेगा। 

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें  Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

Exit mobile version