झुमके के डिजाइन
सोने की ज्वेलरी हमेशा ही भारतीय महिलाओं की पहली पसंद रही है और हमेशा रहेगी। इन जेवरों में सोने के हैवी झुमके तो महिलाओं के दिल के और भी ज्यादा करीब होते हैं। क्योंकि इन झुमकों को वह किसी भी ड्रेस या साड़ी के साथ किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं। सोने के झुमके की बहुत बड़ी खासियत ये भी होती है कि ये कभी ओल्ड फैशन नहीं होते।

इसलिए आज हम आपके लिए सोने के खूबसूरत झुमकों के कलेक्शन लेकर आए हैं, जो आपको जरूर पसंद आएंगे।
1. Golden Jhumka Design
Also Read-Jhumka Design 2024 : आपकी खूबसूरती को नई पहचान देंगे ये झुमका डिज़ाइन…
गोल्ड का ये झुमका काफी ज्यादा हैवी लगता है। झुमके का टॉप गोल शेप का है और उसके नीचे एक छोटे से झुमके का डिजाइन बनाकर उसके नीचे बड़े से झुमके को लटकाया गया है। पूरे झुमके में अलग-अलग तरीके से जाल डिजाइन बनाए गए हैं, जिसकी वजह से ये काफी आकर्षक लगता है।

2. Three Layer Jhumka
अब जो झुमका हम आपको दिखा रहे हैं, उसे तीन लेयर में बनाया गया है। झुमके के टॉप के नीचे सबसे बड़े साइज के झुमके को लगाकर उसके नीचे उससे छोटा और तीसरे नंबर पर सबसे छोटे झुमके को लगाया गया है। तीनों लेयर और इसके टॉप्स में भी झुनकी लगाए गए हैं। झुमके के बीच-बीच में हार्ट शेप और पत्तों के डिजाइन बनाए गए हैं। कुल मिलाकर खूबसूरत डिजाइन वाला ये झुमका भी काफी ज्यादा हैवी लगता है।

3. Hoop Gold Jhumka Earrings
कान की बाली के डिजाइन में बने झुमके का डिजाइन काफी ज्यादा प्यारा लग रहा है। पूरे बाली को प्लेन रखा गया है, जबकि झुमके को अलग-अलग तरह के खूबसूरत डिजाइन से सजाया गया है। ये झुमका किसी भी तरह के ड्रेस के साथ पहना जा सकता है। इसे पहनकर आप काफी गॉर्जियस लगेंगी।
4. Full Ear Gold Jhumka Earrings
पूरे कान को कवर करने वाला झुमके का टॉप और तीन लेयर में बना झुमका आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा। इसके टॉप्स का डिजाइन इसे काफी हैवी लुक दे रहा है। तो वहीं नीचे का डिजाइन ना तो ज्यादा हैवी है ना लाइट, जिसकी वजह से इसे आप किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं।

5. Paisley Gold Jhumka Earrings
आपके फेस्टिव या पार्टी वियर लुक में चार चांद लगाने के लिए आपके सामने पेश है पैस्ले डिजाइन वाला ये शानदार झुमका। इसके झुमके में गोल्ड के मोतियों के डिजाइन और नीचे में बने आकर्षक लटकन के डिजाइन इसे सबसे जुदा बना रहा है। यकीनन इस झुमके को पहनकर आप बला की खूबसूरत लगेंगी।

6. Chain Latkan Gold Jhumka Earrings
अगर आप अपने आप को सिंपल और सोबर दिखाना चाहती हैं, तो ये झुमका आपके लिए एकदम परफेक्ट है। चेन के डिजाइन में बना इसका लटकन इसे काफी आकर्षक लुक दे रहा है। इस झुमके को आप किसी छोटे-मोटे फंक्शन में तो पहन ही सकती हैं, साथ ही किसी बड़े फंक्शन में भी आप इसे आराम से पहन सकती हैं।
Also Read-Gold Earring Bala design : कानों की खूबसूरती को बड़ा देगी ये बाला डिज़…
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |