Site icon Uprising Bihar

कुर्ती और शरारा पैंट के आकर्षक डिज़ाइन

फेस्टिव वियर हो या या फिर फैंसी वियर कुर्ती और शरारा सूट का ट्रेंड हमेशा बना रहता है। अलग-अलग रंगों और डिज़ाइन में आपको एक से बढ़कर एक शरारा डिज़ाइन देखने को मिलेंगे। लेकिन क्या आप जानती हैं उन सब डिज़ाइन में से सबसे आकर्षक और ट्रेंडिंग डिज़ाइन कौनसे है?

कुर्ती और शरारा पैंट
कुर्ती और शरारा पैंट

चलिए आज हम आपको बताते हैं शरारा और कुर्ती सेट के सबसे सुन्दर और आकर्षक डिज़ाइन। आप चाहें उम्र के किसी भी पड़ाव पर हो ये सूट आपकी शान में चार चाँद लगा देंगे।

1. Maroon Kurta and Sharara

मरून रंग का यह पेपलम स्टाइल कुर्ता शरारे के संग बेहद ही सुन्दर लग रहा है। वि नेक होने के कारण इसकी सुंदरता और अधिक बढ़ गई है। आगे की और बना हुआ डिज़ाइन इसे बेल्ट वाली पेपलम कुर्ती का लुक दे रहा है।

2. Tie And Dye Sharara Set

यह भी पढ़ें: Holi 2024: रंगों से ही क्यों खेली जाती है होली?

टाई और डाई तकनीक से बने हुए इस कुर्ती और शरारे सेट का रंग संयोजन बेहद ही कमाल का है। अगर आपको भी रंगों से खेलने का शौक है तो आपको यह डिज़ाइन बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इसके दुपट्टे में भी दो बेहद ही शानदार रंगों का इस्तेमाल किया गया है।

Tie And Dye Sharara Set
Tie And Dye Sharara Set

3. Georgette Sharara Set

जॉर्जेट फैब्रिक से बना हुआ यह शरारा सूट किसी भी शादी में पहनने के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है। और अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है तो आपको इस तरह के रंग को अपने सूट कलेक्शन में जरूर शामिल कर लेना चाहिए।

Georgette Sharara Set
Georgette Sharara Set

4. Yellow Sharara Suit Set

पिले रंग का यह शरारा सेट वैसे तो किसी भी शुभ अवसर पर पहना जा सकता है लेकिन आप इसे अगर हल्दी के फंक्शन में पहन लें तो सबकी नजरें आपकी और ही रहेंगी। पर्ल जूलरी और ओपन हेयर हेयरस्टाइल के संग ये लुक और भी अधिक शानदार दिखाई देगा।

 Yellow Sharara Suit Set
Yellow Sharara Suit Set

5. Pink Sharara Set

गुलाबी रंग के इस आकर्षक सूट पर बेहद ही मनमोहक कारीगरी की गई है। कुर्ते और दुपट्टे आपको इसके शरारे के बॉटम में ख़ास बॉर्डर वर्क दिखाई देगा। किसी भी स्पेशल फंक्शन के लिए आप इस सूट को चुन सकती हैं।

Pink Sharara Set
Pink Sharara Set

6. Teal Green Sharara Suit

टील ग्रीन रंग के इस सेट में कुर्ती से अधिक सुन्दर इसका शरारा है। लाइनिंग प्रिंट होने के कारण ये शरारा आपको अपनी लम्बाई से अधिक ऊँचा दिखाई देने में मदद करेगा। कुर्ती और शरारे के संग मिलने वाला दुपट्टा भी बेहद सुन्दर है।

यह भी पढ़ें: Holi 2024: गोबर से ही क्यों बनाई जाती है प्रहलाद और होलिका की प्रतिमा?

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Exit mobile version