
Plain Gold Earrings
सोने से निर्मित जुलरी हमेशा महिलाओं के लिए आकर्षण का क्रेन्द रहा है। और जब आप ट्रेंडिंग गोल्ड ईयररिंग पहन कर कहीं बाहर जाती है तो आप भी अधिक आकर्षित दिखाई देती है। रोजाना पहनने के लिए हो या फिर किसी खास अवसर के लिए सोने से बने हुए कर्णफूल आपको हमेशा ही शानदार गेटअप देते हैं। चाहें आप साड़ी पहन रही हो या फिर सलवार सूट, ये ईयररिंग आपको दोनों जगह काम आएंगे।

तो चलिए फिर आज आपको दिखाते हैं ट्रेंडिंग गोल्ड ईयररिंग के नवीन और सुंदर-सुंदर डिज़ाइन।
Also Read-पर्ल डिजाइन आउटफिट्स के लेटेस्ट डिजाइंस हैं काफी गॉर्जियस, आप भी कर सकती हैं ट्राई
1. Latkan Gold Earring
लंबे और स्टाइलिश कर्णफूल पहनने की इच्छा हो तो आप इस डिज़ाइन को ट्राय कीजिए। विभिन्न आकार में बनी हुई वस्तुओं को एक चैन में पिरोकर इस डिज़ाइन को तैयार किया गया है। सूट के संग इस तरह के ईयररिंग गज़ब का लूक देते हैं।
2. Circular Gold Earrings
ओपन हेयर स्टाइल के संग आप इस तरह के कर्णफूल ट्राय कीजिए। जाल डिज़ाइन में होने के कारण लंबे और ब्रॉड होने के बावजूद भी इस ईयररिंग का वजहम बेहद ही कम है। 35 साल से कम उम्र वाली महिलाओं को ये डिज़ाइन अधिक पसंद आएगा।

3. Dangle Gold Earring
ड्रॉप स्टाइल में प्रस्तुत है यह खूबसूरत फ्लोरल ईयररिंग डिज़ाइन। इसमें आपको फूलों की पंखुड़ियों पर सुंदर डिज़ाइन बनी हुई दिखाई देगी। सिम्पल शिफॉन साड़ियों के संग पहनने के लिए आप इस तरह के कर्णफूल का प्रयोग कीजिए।

4. Plain Gold Earrings
जरूरी नहीं कि लंबे ईयररिंग वजन में बहुत भारी हो, आप इस सुंदर ईयररिंग को ही देख लीजिए। चैन के प्रयोग के कारण इसकी लंबाई भी अधिक है और यह वजन में भी हल्का है। चैन के नीचे लगे हुए मोती इसकी चमक को दुगना कर रहे है।

5. Triangle Shape Gold Earrings
त्रिभुज आकर में बने हुए इस ईयररिंग में आपको शुद्ध सोने की चमक दिखाई देगी। गोल आकार के संग त्रिभुज आकार का यह संगम बहुत ही प्यारा है। छोटी-छोटी चैन लगी हुई लटकन से इसका रूप और भी मनमोहक हो गया है।
Also Read-पर्ल डिज़ाइनर आउटफिट में दिखें स्टाइलिश: PEARL WORK OUTFITS
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |