

रक्षाबंधन भाई और बहन के रिश्ते का प्रतीक है जिसमें बहन अपने भाई को राखी बांधकर अपनी रक्षा का वादा लेती है। और साथ ही उसकी रक्षा के लिए भी उसे राखी बांधती है। तो दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं की रक्षाबंधन आने वाला है। ऐसे में रक्षाबंधन की तैयारी में सबसे महत्वपूर्ण है भाई के लिए राखी। वैसे तो राखी कई डिजाइंस और पैटर्न में आती है लेकिन आज हम आपको कुछ खास राखी डिजाइंस दिखाएंगे। जिन्हें आप अपने भाई को बांधकर उन्हें खुश कर सकती है। तो आईए देखते हैं कुछ खास राखी डिजाइंस जो आपकी रक्षाबंधन को बनाएंगे और भी खास।
मौली राखी के डिजाइंस

अब राखी जैसे शुभ पर्व में आप मौली राखी को भी चुन सकती है। क्योंकि यह मौली यानी की कलवा से बनी होती है। कलवा का इस्तेमाल हम किसी पूजा की शुरूआत में करते हैं जिसे शुभ माना जाता है। तो इसी प्रकार इससे बनी राखी को भी बेहद शुभ माना जाता है। कई बार इसमें बीच में रुद्राक्ष भी लगाया जाता हैं जिससे इससे और शुभ माना जाए। और इस तरह की राखी आपके भाई की रक्षा का प्रतीक बनेगी।
धातुओं से बनी राखी

कई बार हम अपने भाइयों को सोने या चांदी से बनी राखी बांधना चाहते हैं। धातु का होने के कारण इसमें कुछ यूनिक मिलन थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन हम आपके लिए कई तरह की डिजाइंस लाए है जो आप सोने या चांदी से बनवा सकती है। इस तरह की राखी के कई फायदे हैं जैसे कि यह लंबे समय तक पहना जा सकती है। और इसे फैशनेबल ब्रेसलेट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:- जन्माष्टमी विशेष : प्रभु का 56 भोग
बच्चो के लिए क्यूट राखी

छोटे बच्चों को अक्सर आपने कार्टून देखते तो देखा ही होगा। अब ऐसे में उनके लिए राखी भी अगर कार्टून कैरेक्टर से जुड़ी होगी तो उन्हें बेहद पसंद आएगी। अगर आपका भाई आपसे छोटा है तो आप उसके लिए बच्चों वाली क्यूट राखी ले सकती है। इसमें कई तरह की डिजाइंस जैसे कि डोरेमोन, छोटा भीम, लिटिल कृष्णा और कई बार छोटे फर वाले गुड्डे की डिजाइन देखने को मिलती है।
यहां खरीदे:- Unique Rakhi
Handmade राखी

अगर आप अपने भाई के लिए कुछ उनकी पर्सनैलिटी के हिसाब से सोच रही है तो आप अपने हाथ से भी उनके लिए राखी डिजाइन कर सकती हैं। इस तरह की राखी डिजाइंस में ज्यादातर भाइयों के नाम या फिर उनके नेचर के हिसाब से एक शब्द कस्टमाइज्ड करके राखी बनाई जाती है। इस तरह की राखी से आप अपने भाई को और भी खुश करके उनसे गिफ्ट ले सकती हैं।
मोती और नग से बनी राखी डिजाइंस

मोती और नग तो हमेशा से ही चलन में रहते आए हैं। मोती और स्टोन राखी के डिजाइन को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया जाता है। जिससे यह पहनने में भी थोड़ी भारी लग सकती हैं पर देखने में काफी आकर्षित लगती है। कई बार इसमें बीच में फूलों की डिजाइंस भी बनाई जाती हैं जिससे यह एक ही तरह की ना लगे।
तो दोस्तों उम्मीद करती हूं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, ऐसे ही लेख के लिए जुड़े रहिए uprisingbihar.com से
1 thought on “रक्षाबंधन विशेष : ये राखी डिजाइंस आपके राखी को बनाएंगे खास”
Comments are closed.