बहन – भाई की खट्टी-मीठी लड़ाइयों और एक दुसरे की लिए प्यार और परवाह का बेहद पावन त्यौहार है रक्षाबंधन । इस वर्ष रक्षाबंधन का त्यौहार ३० अगस्त २०२३ को मनाया जायेगा। इस दिन सभी बहन अपने भाइयों को राखी बांधकर उनसे हमेशा उनकी रक्षा करने का वादा मांगती हैं, बदले में उनके भाई उन्हें उपहार देते हुए ये वादा पूरा करने का वचन दते है। काफी लोक प्रिय हुआ ये गीत – ” भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना ” राखी के आते ही काफी चर्चा में आ जाता है। आइये जानते हैं कैसे आप इस रक्षा बंधन चार चाँद लगा सकती हैं और अपने भाइयो का ढेर सारा प्यार पा सकती है।
1. PRINTED ALL- OVER SUIT SET

आज कल प्रिंटेड आल ओवर सूट का काफी चलन देखने को मिलता है। ये लुक काफी simple है पर काफी एलेगेंट लग सकता है, agar आप ज़ादा हैवी लुक नही पसंद करती हैं । प्रिंटेड सूटमें हर तरीके का कलर ट्रेंडिंग है पर सबसे ज़ादा चुने जाने वाले कलर हैं ब्लू , येलो , रेड , ग्रीन और पिंक के शेड्स। कुछ लोग क्रीम और वाइट शेड्स को भी काफी पसंद कर रहे है। इस टाइपके सूट की की शोभा उसके प्रिंट्स और कलर ही होती है। आप इस टाइप के सूट को हैवी इयररिंग्स और चूडियो के साथ पेअर कर अपना लुक और यूनिक बना सकती है।
2. NYRA CUT STYLE SUIT

हाल ही ट्रेंड में आने वाला यह सूट का डिज़ाइन जो काफी सेलिब्रिटीज और इन्फुलेंसर्स को पहने देखा गया है। काफी टाइप के डिज़ाइन और पैटर्न इन सूट में देखने को मिल सकते हैं आपको। ये हैवी और लाइट डिज़ाइन दोनों में ही काफी लोकप्रिय हैं। तीज-त्योहारों पर अगर आप किसी सॉलिड कलर पर हैवी एम्ब्रायडरी का लुक अपना सकती हैं और इस रक्षा बंधन चार चाँद लगा सकती है।
यह भी पढ़ें :- रक्षाबंधन 2023 date : तारीख, शुभ मुहूर्त कब है ?
3. SHARARA SUIT SET

शरारा सूट सेट काफी ज़ादा प्रचलित होने के बाद आज भी सबके मन को लुभा ही देते हैं। यह सूट काफी टाइप के स्टाइल में चल रहे हैं जैसे क्रॉप-टॉप और शरारा , सूट और शरारा ,ब्लाउज- शरारा शृग के साथ भी। मार्किट में राखी के टाइम काफी नए – नए डिज़ाइन और
अच्छी खासी वैरायटी देखने को मिलती है। रंगो की बात करें , सबसे ज़ादा पसंदीदा कलर शरारा सूट मल्टी- कलर , ग्रीन या गुलाबी ही है। कुछ हटके और यूनिक लगने के लिए आप रंगो सुर डिज़ाइन के साथ एक्सपेरिमेंट भी कर सकते है।
4. INDO – WESTERN LOOK
आज कल के ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए इंडो- वेस्टर्न कपड़ो का मॉडर्न वर्ल्ड में काफी चलन हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आप अपने लुक को और एलेवट करने के लिए ये लुक अपना सकते है। किसी भी प्रिंटेड या एम्ब्रॉइडेड स्कर्ट या लहंगे के साथ आप कोई पलाइन
क्रॉप-टॉप या शार्ट कुर्ती पहन सकती हैं, और हैवी ज्वैलरी के साथ लुक को कम्पलीट करे।

यह भी पढ़ें :- Raksha Bandhan 2022: कैसे शुरू हुआ रक्षाबंधन? जानें इससे जुड़ीं ये 5 रोचक कहानियां
5. SAREE DRAPED LOOK

सालों से फैशन में रहने वाली साड़ी को हम भला कैसे भूल सकते है। अलग अलग तरीकों से पहने जाने वाली साड़ी को इस बार आप राखी पर पहन सभी को हैरान सकती है। सबसे ज़ादा पसंद आने वाले कलर हैं ब्लैक , रेड, पर्पल , और क्रीम कलर्स। कुछ अलग लगने के
लिए आप मल्टी कलर्ड या फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी भी पहन सकती है। साड़ी के अनुसार ज्वैलरी पहने और रक्षा बंधन मनाये।
उम्मीद है आपको आज की जानकारी अच्छी लगी होगी। ऐसी और जानकारी के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ। कमेंट बॉक्स में अपने विचार ज़रूर लिखें , नमस्कार।