
blouse design image
साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ ब्लाउज को चुनते समय आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। ब्लाउज के लिए आप रेडीमेड डिजाइन भी खरीद सकती हैं।

लगभग हर ट्रेडिशनल वियर के साथ ब्लाउज को पहना जाता है। इसमें आपको रेडीमेड में भी आजकल कई सारे ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे। बदलते दौर में आजकल आपको ब्लाउज में हैवी से हैवी डिजाइन के पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे।
स्टेटमेंट लुक पाने के लिए केवल ब्लाउज का डिजाइन ही नहीं बल्कि स्टाइलिंग के लिए आपको कई बातों का खास ख्याल रखना जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं ब्लाउज के कुछ आकर्षक डिजाइंस जो आपको स्टेटमेंट लुक देने में मदद करेंगे। साथ ही बताएंगे अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के कुछ खास टिप्स।
डबल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन
अगर आपकी ब्रेस्ट साइज ज्यादा है और आप स्ट्रैप डिजाइन के ब्लाउज को कैरी करने का सोच रही हैं तो इस तरीके से डबल स्ट्रैप वाले ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं। इस खूबसूरत ब्लाउज को AARI India डिजाइनर ब्रांड द्वारा डिजाइन किया गया है।
इसे भी पढ़ें: आपकी खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद ये स्टाइलिश इयररिंग्स डिज़ाइन (These stylish earrings designs will enhance your beauty)
सिंगल शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
बोल्ड और स्टाइलिश डिजाइन के ब्लाउज को पहनना चाहती हैं तो इस तरह के सिंगल शोल्डर ब्लाउज को पहन सकती हैं। आप चाहे तो स्लीव्स के लिए नेट फैब्रिक की मदद से ड्राप शोल्डर फ्लेयर डिजाइन बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज को अर्चना कोचर द्वारा डिजाइन किया गया है।
ब्रॉड वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

डीप नेकलाइन के ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह का ब्रॉड वी-नेक ब्लाउज डिजाइन आपके लुक को आकर्षक बनाने में मदद करेगा। इस खूबसूरत ब्लाउज को डिजाइनर ब्रांड AARI India द्वारा डिजाइन किया गया है।
स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आप सिंपल नेकलाइन को स्टाइल करना पसंद करती हैं तो इस तरह के प्लेन साटन फैब्रिक को खरीदकर स्लीवलेस डिजाइन का ब्लाउज सिल्वा सकती हैं। वहीं अगर आपकी बाजू हैवी है तो आप फुल लेंथ की स्लीव्स भी बनवा सकती हैं। यह ब्लाउज Navyasa डिजाइनर ब्रांड द्वारा डिजाइन किया गया है।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |