
Earning

Latest Earrings Designs : स्टाइलिश दिखने के लिए हम अपने लुक में कई तरह के बदलाव करते हैं। साथ ही आउटफिट चुनने के बाद बारी आती है स्टाइलिंग की। आपको बता दें कि स्टाइलिंग के लिए ज्वेलरी (jewellery) का चुनाव करना बहुत जरूरी है
Also Read – White Gold Jewellery Design 2023 | सफेद सोने की ज्वेलरी
Latest Earrings Designs : इसके लिए आपको अपने आउटफिट (outfit) के साथ-साथ अपने चेहरे के आकार का भी पता होना चाहिए। चेहरे के आकार के अनुसार झुमके चुनने से डिजाइन आपके चेहरे की संरचना पर सुंदर दिखता है,
लेकिन हम सभी को इस बात की जानकारी नहीं होती है। विशेष रूप से छोटे चेहरे वाले लोगों को अपने लिए सही बालियां चुनने में कठिनाई होती है। इसलिए आज हम आपको कुछ इयररिंग्स के डिजाइन दिखाने जा रहे हैं
जो पतले चेहरे पर खास तौर पर खूबसूरत लगेंगे। साथ ही हम आपको इन ईयररिंग्स (earrings) को कैसे स्टाइल करना है इसके आसान टिप्स भी बताएंगे ताकि आपका लुक आकर्षक दिखे।
Also Read – Fancy Payal Design : चांदी की पायल की यह जबरदस्त डिजाइन, महिलाओं को आ…
Latest Earrings Designs : घेरा बालियां डिजाइन
आपको हूप्स में कई डिजाइन और साइज मिल जाएंगे, लेकिन अगर आपका चेहरा छोटा है तो आप चौड़े और छोटे हूप ईयररिंग्स स्टाइल (earrings hoops) कर सकती हैं। इसमें आपको प्लान हूप से लेकर स्टोन और कलरफुल कई डिजाइन देखने को मिलेंगे।

Latest Earrings Designs : झुमकी बाली डिजाइन
आजकल बाजार में आपको हर साइज और वजन के ईयररिंग्स (earrings) मिल जाएंगे। वहीं अगर आपका चेहरा छोटा है तो आप गुंबद डिजाइन वाले ईयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं।
इसके अलावा आप किसी भी छोटे साइज और नाज़ुक डिज़ाइन (design) वाली झुमकी इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।

Latest Earrings Designs : सुई धागा बाली डिजाइन
सुई धागा डिजाइन सदाबहार ट्रेंड (trend) में बना हुआ है। इस वैरायटी में आपको डबल ईयररिंग्स डिजाइन और ईयर कफ स्टाइल ईयररिंग्स भी मिल जाएंगे।
इस तरह के ईयररिंग्स आपके कानों को भारी दिखाने में भी मदद करेंगे। इसके अलावा आप चेन स्टाइल ईयररिंग्स भी स्टाइल कर सकती हैं।

Latest Earrings Designs : ड्रॉप ईयररिंग डिज़ाइन
अगर आपका चेहरा छोटा है तो मीडियम लेंथ ड्रॉप इयररिंग्स (drop earring) आप पर सबसे ज्यादा सूट करेंगी। बता दें कि इसे आप किसी भी तरह के कपड़ों के साथ कैरी कर सकती हैं।
इसके साथ ही मोती का डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आप चाहें तो हुप्स की जगह लॉन्ग ड्रॉप इयररिंग्स भी चुन सकती हैं।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।