
gold kangan designs with price
शादी में अगर आप भी चूड़ियों के सेट को हैवी करके पहनना चाहती हैं तो एक बार इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

फैशन ट्रेंड हर बार बदलता रहता है। खासकर तब जब कुछ खास इवेंट चल रहे होते हैं। आजकल शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में हर कोई अपने लिए अच्छे और डिजाइनर कपड़े और एक्सेसरीज खरीदना पसंद करता है। लेकिन जब बात आती है हाथों की तो उन्हें खाली छोड़ना अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में जरूरी है कि आप इसमें सुंदर और लेटेस्ट डिजाइन वाले कंगन को वियर करें। इससे आपकी चूड़ियों का सेट हैवी लगेगा साथ ही हाथ भी काफी सुंदर नजर आएंगे। इसमें आपको काफी अच्छे-अच्छे लेटेस्ट डिजाइन मिल जाएंगे। इसलिए आपको इन्हें ट्राई करना चाहिए। चलिए देखते हैं कंगन के लेटेस्ट डिजाइन जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।
गोल्डन बैंगल्स को करें स्टाइल

अगर आप सिल्क साड़ी या फिर हैवी डिजाइन की कुछ साड़ी स्टाइल करने वाली हैं तो इसके साथ आप हाथों में गोल्डन बैंग्लस को वियर कर सकती हैं। ये काफी क्लासी लगते हैं। इसका स्टोन वर्क और गोल्डन डिजाइन इसे काफी यूनिक दिखाता है। आप इसे किसी भी कलर की चूड़ियों के साथ मैच करके वियर कर सकती हैं। इससे आपके हाथ बेहद सुंदर लगेंगे।
लटकन वाले कंगन

अगर आपको कुछ अलग तरीके से अपने चूड़ियों के सेट को तैयार करना है तो आप वेलवेट और मीनाकारी वर्क वाली चूड़ियों के (स्टोन वर्क ज्वेलरी) साथ आप लटकन वाले कंगन को वियर कर सकती हैं। ये काफी सुंदर लगते हैं। इनकी खास बात ये होती है कि इसे आप किसी भी डिजाइन और कलर की चूड़ियों के साथ लगा सकती हैं। इसमें आपको गोल्डन लटकन चूड़ियां और सिल्वर लटकन चूड़ियां मिल जाएंगी। जिसे आप अपने आउटफिट के साथ मैच करके पहनें।
इसे भी पढ़ें: Gold Ring For Women 2024 : सबसे अलग अंदाज में देखें महिलाओं के लिए ब्यूटीफुल गोल्ड रिंग डिजाइन
मल्टीकलर कंगन डिजाइन

अगर आपको कुछ यूनिक ट्राई करना है तो आप मल्टीकलर कंगन डिजाइन को अपनी चूड़ियों के साथ मैच करके वियर (डिजाइनर चूड़ियां) कर सकती हैं। इसमें आपको पूरे कंगन में मल्टी कलर बीड्स का डिजाइन मिलेगा। जिसे आप सिंपल चूड़ियों के साथ मैच करके वियर कर सकती हैं। आपको इसमें सिर्फ ऑक्सीडाइज्ड और सिल्वर कलर में ही मिलेंगे। इस तरह के कंगन डिजाइन मार्केट में आपको 100 से 250 रुपये में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Latest Chand Balia : मार्केट में मचा रही तबाही यह लेटेस्ट चांद बालियां
इन कंगन डिजाइन को आप चूड़ियों के साथ मैच करके वियर करें और अपने लुक को परफेक्ट तरीके से कंप्लीट करें।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।