
style with gajra simple

त्यौहार हो या फग्शन लड़किया अपने फैशन स्टाइल को खूबसूतर बनाना चाहती है। अगर आपका भी सजने- संवरने का मन है तो ट्रडिशनल इंडियन लुक के साथ गजरा लगाना न भूले। आपके फैशन लुक पर बालो में गजरा आपकी सुंदरता को और भी ज्याद बढ़ा देता है। आप इसे साड़ी, लहंगे, शरारा, अनारकली आउटफिट के साथ भी आसानी से लगा सकती है। इसमें आपका लुक बहुत ज्यादा अच्छा लगेगा।
सिंगल स्ट्रिंग गजरा स्टाइल

यह भी पढ़े –Latest Paayal Design: महिलाओं के पैरों की सुंदरता को लाख गुणा बढ़ा देगी ये फैंसी पायल की डिज़ाइंस
सिंगल स्ट्रिंग स्टाइल गजरे में बालों के जुड़े को घेरते हुए गजरा लगाया जाता है। और बीच के हिस्से को खाली रख दिया जाता है। ये स्टाइल साड़ी के साथ आपके ल्यूक को बहुत ज्यादा सुन्दर बना देगी।
ओपन हेयर विद गजरा

आपके बल बहुत ज्यादा लम्बे है तो आप इस स्टाइल को आसानी से कर सकते है। बांधने के बजाय इस पर गजरा लगा लीजिये। ओपन हेयर विद गजरा हेयर स्टाइल आपके लुक को सबसे अलग और खूबसूरत बना देगी।
कलरफुल गजरा स्टाइल
गर्मियों में मिनिमल हेयर एक्सेसरीज के साथ गजरा स्टाइल कर सजकते है इससे आप बहुत ज्यादा सुन्दर लगेगी। इसके अलावा आप अपने आउटफिट के साथ मैचिंग गजरा भी लगा सकती है।

गुलाब के फूलो का गजरा
आजकल लड़कियां अलग – अलग स्टाइल में अपने बालो में गजरा लगती है। जुड़े पर गुलाब के फूल राउंड स्टाइल में भी लगा सकते है। इस स्टाइल के लिए असली या आर्टिफिशियल दोनों तरह के गुलाब के फूलों का इस्तेमाल आप आसानी से कर सकती है।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।