ॐ नमः शिवाय कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय.. जय श्री महाकाल।
आपको और आपके पूरे परिवार को आस्था एवं भक्ति के पावन मास – सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा भोले की कृपा आप पे और आपके पूरे परिवार पर सदैव बनी रहे।
प्रिय रंजन कुमार – Uprising Bihar
बाबा भोले आपके घर, समाज एवं सम्पूर्ण विश्व मे शांति और अमन कायम रखे ऐसा मेरा शिव चरणों मे विनती है।
हे महादेव आप ही इस सृष्टि के पालनहार एवं रक्षक है, आपसे विनती है कि हमे इस अंधकार मे प्रकाश की ओर और जीवन मे सफ़लता की ओर मार्ग प्रशस्त करे।
ये भी पढ़े : – LATEST MEHNDI DESIGNS : इस सावन महादेव स्पेशल मेहंदी लगाए जो देखने में काफी खूबसूरत लगेगी, देखे डिज़ाइन

जिस महादेव के स्मरण मात्र से इस मनुष्य काया के सभी पापो एवं कष्ट का विनाश हो जाता है, उस शिव शंभू के चरणों मे मेरा भक्तिपूर्ण एवं भावपूर्ण नमस्कार है ।
आकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का, काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का । जय शिव शंभू ।। सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है, शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है, आओ भगवान शिव का नमन करें, उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे। सावन की शुभकामनाएं।
1 thought on “समस्त देशवासियों को श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं।”
Comments are closed.