
बिहार राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत उपचुनाव की घोषणा कर दी है. पंचायत के 3,522 पदों के लिए 25 मई को उपचुनाव होंगे, जिनके नतीजे 27 मई को आएंगे. वहीं नामांकन प्रक्रिया भी मई महीने में शुरू हो जाएगी.
बिहार में एक बार फिर से चुनावी बिगुल बज गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार में पंचायत उपचुनाव का ऐलान कर दिया है. बिहार में अब 25 मई को कुल 3,522 पदों के लिए पंचायत उपचुनाव होंगे. नामांकन की प्रक्रिया अगले महीने शुरू हो जाएगी और 27 मई को पंचायत उपचुनाव के नतीजे भी सामने आ जाएंगे.
‘रूपचंद’ निकला 40 महिलाओं का पति, जनगणना में सामने आया हैरान करने वाला मामला
बिहार में कुल 3,522 पदों के लिए पंचायत उपचुनाव कराए जा रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग में जो शेड्यूल जारी किया है, उसके मुताबिक 3 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 15 मई तक नामांकन वापसी की समय सीमा तय की गई है और इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव सिंबल भी जारी कर दिया जाएगा. इन सभी पदों के लिए 25 मई को वोटिंग होगी और 27 मई को मतगणना की जाएगी.
राज्य निर्वाचन आयोग ने जिन 3,522 पदों के लिए उपचुनाव का ऐलान किया है, उनमें जिला परिषद के 7 सीटों पर उपचुनाव होगा. इसके अलावा पंचायत समिति सदस्य के 44, मुखिया के 50, सरपंच के 55 और पंचायत सदस्य के 556 सीटों पर भी उपचुनाव कराया जाएगा. वहीं पंच के लिए कुल 2,810 पदों पर चुनाव होना है. 3 मई से लेकर 9 मई के बीच उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे. 10 मई से 12 मई के बीच नामांकन पत्रों की जांच होगी और 15 मई की शाम तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले पाएंगे. एक बार उम्मीदवारों के नाम वापसी का प्रक्रिया खत्म होते ही सिंबल जारी कर दिया जाएगा.
बिहार में 25 मई को होने वाले पंचायत उपचुनाव: नए सदस्यों की तलाश में जुटी जनता
2 thoughts on “बिहार में 25 मई को होने वाले पंचायत उपचुनाव: नए सदस्यों की तलाश में जुटी जनता”
Comments are closed.