
कैसे काम करते हैं रूफ वेंटिलेटर
ट्रेन की बोगियों पर आपने जाली और ट्रेन के ऊपर छोटे-छोटे ढक्कन तो लगे हुए देखा ही होगा। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आखिर इसे क्यों लगाया जाता हैं।

आपने अपने जीवन में कभी ना कभी ट्रेन से तो सफर किया ही होगा। ट्रेन का सफर काफी खूबसूरत होता है। यूं तो ट्रेन में काफी चीजें होती हैं लेकिन एक चीज ऐसी है जो आपने भी सोचा होगा कि आखिर ऐसा क्यों बनाया जाता है। ट्रेन की बोगियों पर आपने जाली और ट्रेन के ऊपर छोटे-छोटे ढक्कन लगा हुआ तो देखा ही होगा। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि इन ढक्कन का इस्तेमाल क्यों किया जाता है।
गर्म हवा को बाहर निकाले के लिए जरूरी है यह ढक्कन
इस गोल प्लेट्स को रूफ वेंटिलेटर कहते हैं। ट्रेन में रोजाना काफी ज्यादा लोग सफर करते हैं। ऐसे में डिब्बे से गर्म हवा को बाहर निकालने के लिए उसकी छतों पर ये खास तरह की प्लेट्स या ढक्कन लगाए जाते हैं। ताकि ट्रेन में बैठे पैसेंजर को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो। यह देखने में एक छोटा सा ढक्कन ही क्यों ना हो लेकिन इसका काफी ज्यादा योगदान होता है।
कैसे काम करते हैं रूफ वेंटिलेटर

ट्रेन के छत पर जालियां का इस्तेमाल होता है। ये जाली ट्रेन के ऊपर लगी प्लेटों से कनेक्टेड होती है। इसकी मदद से ही ट्रेन के अंदर की गर्मी को बाहर निकाली जाती है ताकी लोगों को गर्मी और सफोकेशन ना हो। बता दें कि गर्म हवाएं हमेशा ऊपर की ओर उठती हैं। ऐसे में हवाएं कोच के भीतर वाले छेद या जाली से होते हुए बाहर की ओर लगाए गए रूफ वेंटिलेटर के रास्ते बाहर निकल जाती हैं।
इसे भी पढ़ेंःShani Temple: श्री राधा रानी से भूमि उधार लेकर बनवाया था शनिदेव ने अपना ये मंदिर
ढक्कन को क्यों लगाते है
ढक्कन को ट्रेन के ऊपर इसलिए लगाया जाता है कि बाहर की कोई भी चीज बाहर ना जाएं। इतना ही नहीं, बाहर के दौरान पानी ट्रेन के अंदर ना जाएं इसलिए भी ढक्कन का इस्तेमाल किया जाता है। ट्रेन हर एक प्रस्थिति में चलती है चाहें बारिश हो या ठंड। ट्रेन सभी चीजों के लिए सुरक्षित साबित होती है। (बिना नाम के रेलवे स्टेशन)
इसे भी पढ़ेंः क्या आपको पता है कैसे बनाई जाती है चॉकलेट?
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें UPRISING BIHAR के साथ।