
गूँज रहा है,दुनिया में भारत का नगाडा..,चमक रहा है,आसमान में देश का सितारा…आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ,यही की बुलंदीयों पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।

मुखिया गीता देवी जी ने कहा की हम सब को मिलकर समाज को बेहतर बनाने की ओर कदम बढ़ाना है,जिससे की हम एक मजबूत और स्वाबलंबी राष्ट्र का निर्माण मे अपना सहयोग दे सके .

आजादी की कभी शाम ना होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे, बची है लहू की एक बूँद भी रगों में, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।