
best designer earrings 2024

हम सभी अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहते हैं और इसके लिए हम रोजाना अपने वॉर्डरोब में नई-नई चीजें शामिल करते रहते हैं। आभूषणों की स्टाइलिंग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। लुक को आकर्षक बनाने के लिए अपने चेहरे के आकार के अनुसार गहनों का चयन करना जरूरी है।
साथ ही आपको अपने लुक को खूबसूरत दिखाने के लिए अपनी गर्दन के आकार के अनुसार इयररिंग डिजाइन का भी चयन करना चाहिए। इसलिए आज हम आपको कुछ नए डिजाइन के ईयररिंग्स दिखाने जा रहे हैं
Also Read –नेल पेंट्स लगाते समय जरूर ट्राई करें ये शेड्स (MUST TRY THESE SHADES WHILE APPLYING NAIL PAINTS)
पर्ल डिजाइन इयररिंग्स
मोती के डिज़ाइन लगभग हर तरह के कपड़ों के साथ खूबसूरत लगते हैं। लंबी गर्दन वालों के लिए इन मोतियों में से कोई एक डिजाइन बेस्ट रहेगा। ऐसे ईयररिंग्स आपको बाजार में करीब 100 से 200 रुपए तक आसानी से मिल जाएंगे।
डायमंड चैन डिजाइन इयररिंग्स
चेन स्टाइल इयररिंग्स लंबी गर्दन वालों को बेहतरीन दिखने में मदद करते हैं। अगर आपको हीरे के आभूषण पसंद हैं, तो आप इस मल्टी-लेयर चेन स्टाइल अमेरिकन डायमंड ईयररिंग्स को चुन सकती हैं। आपको बता दें कि इस तरह के ईयररिंग्स लगभग हर लुक के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं।

स्टड डिजाइन इयररिंग्स
अगर आप ओवरसाइज्ड ईयररिंग्स की जगह टॉप पहनना पसंद करती हैं तो स्टड डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेंगे। इस तरह के ईयररिंग्स आपको बाजार (Market )में करीब 80 से 300 रुपए तक मिल जाएंगे। हम आपको बताते हैं कि अगर आपकी गर्दन लंबी है तो आपको स्टड ईयररिंग्स चुनते समय मीडियम साइज के डिजाइन ही चुनने चाहिए।

लॉन्ग झुमकी डिजाइन इयररिंग्स
वैसे तो आपको झुमकी में कई तरह के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आपकी गर्दन लंबी है तो इस तरह के लंबे डिजाइन वाले ईयररिंग्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे। इस तरह के कुंदन वर्क इयररिंग्स ( Earrings ) आपको बाजार में लगभग 150 रुपये से 350 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |