
earrings,earrings collection

आप भी ईयरिंग के बारे में तो जानते हो होंगे, और इयरिंग पहनना महिलाओ को बहुत ज्यादा पसंद होता है। अगर आप किसी फग्शन में जाना चाहते है तो हम ज्यादा हैवी इयरिंग को पहनना पसंद करते है। आपके इस पारंपरिक लुक को बढ़ाने के लिए उत्सव के अवसरों पर भी आभूषणों को स्टाइल किया जाता है। आइए जानते है इनको पहनने के तरीके के बारे में,

यह भी पढ़े –साड़ियों को सुन्दर लुक देने के लिए कलर कॉम्बिनेशन के अनुसार करे स्टाइल, लगेगा आपका लुक बेहद सुन्दर
फेस के हिसाब से इयरिंग का चुनाव
आप अपने चेहरे के हिसाब से इयरिंग पहन सकते है। ताकि आप सुन्दर लग सके। तो आज हम आपको दिवाली के मौके पर पहनने के लिए ईयररिंग्स के कुछ खास डिजाइन जो खासकर लंबे चेहरे पर के बारे में जानकारी दे रहे है। आप इस लिक में इन इयरिंग के साथ बहुत ज्यादा सुन्दर लगेंगे।
झुमकी बलिया डिजाइन इयरिंग

अगर आप इस दीवाली के मैके पर साड़ी पहन रहे है तो आप साड़ी के साथ झुमकी डिजाइन आपके लुक में चार चांद लगा सकते है। इसे आप सीधे सूट के साथ भी पहन सकती है। आपको बता दें कि इस तरह के डिजाइन वाले इयररिंग्स आपको लगभग 150 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में मार्केट में आसानी से मिल जायेगे।
मोती के डिजाइन वाली इयरिंग
आपकी ड्रेस का कलर मीडियम है तो आप मिटी डिजाइन वाले ईयरिंग्स पहन सकते है। यह आपके इस लुक को बेहद खास बना देगा। इस तरह आपको गोल्डन वर्क वाली कई वैरायटी आसानी से मिल जाएंगी। इस तरह के ईयररिंग्स आपको लगभग 200 से 400 रुपए तक में मिल जायेगे।

कुन्दन झुमके इयरिंग

यह झुमके सभी तरह की पारंपरिक परिधानों के साथ सुन्दर लगेंगे। आपको बता दें कि इसमें आपको गोल्डन कलर का डिजाइन चुनने की कोशिश करे। इस तरह से डिजाइन किए गए इयररिंग्स आपको लगभग 200 से 400 रुपये तक आसानी से मिल सकते है।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।