
दुल्हन ब्राइडल ज्वेलरी सेट
स्टाइलिश दिखने के लिए आपको अपने लुक को आउटफिट के हिसाब से ही स्टाइल करना चाहिए और इसके लिए आपको ज्वेलरी को फेस शेप को जानना जरूरी होता है।

स्टाइलिश दिखना हम सभी चाहते हैं। वहीं बात जब ब्राइडल लुक की करें तो इसे स्टाइल करने के लिए हम अक्सर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का खास ख्याल रखते हैं। किसी भी लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए सही डिजाइन की ज्वेलरी को चुनना बेहद जरूरी होता है।
ब्राइडल लुक की बात करें तो इसके लिए ज्यादातर हम सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स को फॉलो करते हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं ब्राइडल ज्वेलरी के कुछ खास डिजाइंस जो आपके लुक को स्टाइलिश बनाने में मदद करेंगे।
डायमंड ब्राइडल ज्वेलरी
डायमंड आजकल काफी चलन में है। देखने में यह डिजाइन काफी क्लासी और एलिगेंट लुक देने में मदद करता है। अगर आप पेस्टल कलर में ब्राइडल आउटफिट चुन रही हैं तो इस तरीके के स्टड्स और स्टेटमेंट नेकलेस को स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Jhumka Design 2024 : आपकी खूबसूरती को नई पहचान देंगे ये झुमका डिज़ाइन…
अनकट डायमंड ज्वेलरी

आजकल अनकट डायमंड को काफी पसंद किया जाता है और यह देखने में काफी मॉडर्न भी नजर आती है। वहीं इसमें आपको ज्यादातर पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन ज्यादा देखने को मिल जाएंगे। बता दें कि अगर आपका फेस कट गोल है या चबी है तो इस तरह के बड़े-बड़े आकार के स्टोन आपके ब्राइडल लुक में चार चांद लगाने में मदद करेंगे।
पर्ल डिजाइन ज्वेलरी

सटल और एवरग्रीन डिजाइन से अपने ब्राइडल लुक को कम्प्लीट करना चाहते हैं तो इस तरीके के बड़े-बड़े स्टोन के साथ अनकट डिजाइन और पर्ल्स को चुन सकते हैं। बता दें कि पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी दिन के समय भी पहनी जा सकती है। इस तरह के लुक के साथ आप डबल डिजाइन के नेकलेस को पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : STONE TOE RING DESIGN WILL ENHANCE THE BEAUTY OF FEET : पैरों की खूबसूरती बढ़ाएंगे स्टोन वाले टो रिंग डिजाइन
कुंदन डिजाइन ज्वेलरी

कुंदन डिजाइन सदाबहार पसंद किया जाता है। वहीं अगर आप ऑफव्हाइट कलर की वेडिंग ऑउटफिट पहन रही हैं तो इस तरह के व्हाइट स्टोन वाली ज्वेलरी आपके लुक को खास बनाने में मदद करेंगी। इस तरह की ज्वेलरी लगभग हर तरह के फेस शेप पर खूबसूरत नजर आती है।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |