

राजस्थान हमेशा से ही अपनी सुंदरता और आकर्षण के लिए जाना जाता है। यहां पर्यटन के साथ-साथ हर चीज मन को मोह लेने वाली है। आज हम इसी क्रम में राजस्थानी कान की बालियों के बारे में बात करेंगे। राजस्थानी कान की बाली को जयपुरी बाली के नाम से भी जाना जाता है। यह बाली अपने सुंदर डिजाइन और आकर्षक रूप के लिए काफी प्रसिद्ध है। इनमें बहुत ही सुंदर नक्काशी और मेहनत का कम होता है। तो आईए देखते हैं राजस्थानी कान की बाली की कुछ खास और यूनिक डिजाइंस…
1.

अगर आप कुछ हैवी और बोल्ड सा पहनने का सोच रही है तो इस तरीके की डिजाइंस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह डिजाइन देखने में काफी हैवी और खूबसूरत लगते हैं। अगर आप अपनी शादी में कुछ खूबसूरत सा पहनना चाहती है तो यह राजस्थानी डिजाइन जरूर ट्राई करें।
2.

इस तरह के ऑक्सिडाइज्ड झुमके देखने में सिंपल लगने के साथ-साथ आपकी खूबसूरती को भी बढ़ाएंगे। अगर आप लंबी इयररिंग्स के शौकीन है तो आप इसे जरूर पसंद करेंगे।
3.

यह डिजाइंस देखने में काफी हैवी और खूबसूरत लगते हैं। इस तरह के राजस्थानी झुमके काफी प्रचलन में भी है जिन्हें आप किसी बड़ी शादी पार्टी में पहन कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है। इनमें छोटे झुमके से लेकर बड़े झुमको तक की डिजाइंस दिखाई गई है।
यह भी पढ़ें- Beautiful Gold Bangle Designs For Brides With Price 2023
4.

इस मीनाकारी राजस्थानी डिजाइन को आप चाहे तो डेली वियर की तौर पर भी पहन सकती है यह खूबसूरत वाली डिजाइन देखने में काफी आकर्षित लगती है। साथ ही इसमें मीनाकारी का भी अहम काम होता है।
5.

यह ऑक्सिडाइज्ड झुमका बाली आजकल काफी प्रचलन में है। अगर इससे आप अपने ट्रेडिशनल लुक में जोड़ती है तो यह आपकी खूबसूरती को और बढ़ाएगा। इनमें कभी-कभी घुंघरू के साथ भी झुमको का सुंदर मेल देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें- Small Gold Earrings Designs | स्मॉल गोल्ड इयररिंग डिजाइन
तो दोस्तों यह थे कुछ खास राजस्थानी कान की बाली डिजाइंस जो आपको जरूर पसंद आएंगे। और यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इस पर लाइक और कमेंट जरुर करें और ऐसे ही जानकारी के लिए Uprising Bihar को फोलो करे !..