
दोस्तों करवा चौथ के दिन पत्नी अपने पति के लिए उपवास करती हैं। और यह कामना करती है कि उनके पति की उम्र लंबी हो साथ ही भगवान उनकी हर वफा से रक्षा करें। यह एक बहुत ही कठिन उपवास है जिसमें स्त्रियों को पूरे दिन निर्जला उपवास करना होता है। ऐसे में एक पति होने के दर्जे से आपकी भी यह जिम्मेदारी होती है कि आप अपनी पत्नी को कुछ ना कुछ तोहफे में जरूर दें। हमारे आज के लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ यूनिक तोहफो के बारे में बताएंगे। जो आप अपनी पत्नी को देकर उन्हें खुश कर सकते हैं।
1. साड़ी

अपनी पत्नी को गिफ्ट करने के लिए साड़ी एक सबसे बेहतर विकल्प है। आप अपनी पत्नी को उनकी पसंद के अनुसार एक खूबसूरत साड़ी देकर उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं। ऐसा करने से उन्हें लगेगा की आपको उनकी कितनी फिक्र है। साड़ी हर नारी को बहुत पसंद होती है तो ऐसे में साड़ी को एक गिफ्ट के तौर पर देना उन्हें अच्छा लगेगा।
यह भी पढ़ें- पायल की ये डिजाइन आपके पैरो में चार चांद लगा देगी।
2. रात का खाना बनाकर करे सरप्राइज़

यदि आप अपनी पत्नी को सरप्राइज देना चाहते हैं। तो आप उनके लिए रात का खाना बना सकते हैं। जिससे उनकी मदद भी होगी और उन्हें खुशी भी मिलेगी। और कोशिश करें कि आप खाने के मेन्यू में उनकी पसंद की चीजे रखें।
3. कही बाहर ले जाएं घुमाने

अगर आप की पत्नी घूमने फिरने की शौकीन है तो आप उन्हें करवा चौथ के दूसरे दिन कहीं बाहर घुमाने ले जा सकते हैं। जिससे उनका मूड फ्रेश होगा और उन्हें अच्छा भी लगेगा। साथ ही आप आप उनकी किसी पसंद की जगह को चुन सकते हैं और उन्हें खुश कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- सुंदर और आसान मेहंदी डिजाइन – ये अनोखे डिजाइंस एक बार में आ जाएंगे पसंद
4. गिफ्ट कर सकते हैं काम आसान करने वाले इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज

अगर आपकी पत्नी आपके जैसे ही कहीं नौकरी करती है। तो आप उन्हें ऐसे इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज देकर उनके वक्त को बचा सकते हैं। ऐसा करने से उनको काम करने में तो आसानी होगी ही साथ ही उन्हें आराम करने के लिए भी थोड़ा समय मिल जाएगा।
5. एक हैंडरिटन लेटर

यह तरीका थोड़ा सा ओल्ड फैशनड है पर आपके पार्टनर को यह काफी पसंद आ सकता है। आप अपने हाथों से लिखकर अपनी भावना को व्यक्त करें। करवा चौथ के दिन आपकी पत्नी आपके लिए निर्जला उपवास है इसके लिए भी आप उन्हें एक प्यारा सा धन्यवाद अपने लेटर के जरिए कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थे कुछ ख़ास तोहफों के आइडियाज जो आप अपनी पत्नी को इस करवा चौथ पर दे सकते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो मुझसे जुड़ने के लिए यहां जाएं…
1 thought on “इस करवाचौथ अपनी पत्नियों को दे ये खास तोहफे”