

अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने चाहने वालों को कुछ कहना चाहते हैं। लेकिन हमारे पास शब्दों की कमी होती है। आपकी इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हम हमारे आज के लेख में 20 सबसे अच्छे गुड मॉर्निंग मैसेज लेकर आए हैं। जिन्हें आप अपने प्रेमी या पति को भेज कर उनकी सुबह को खुशनुमा बना सकती हैं। इन संदेश से निश्चित रूप से उनके दिन की शुरुआत अच्छी होगी। और उनके चेहरे पर मुस्कान बरकरार रहेगी। तो आइए देखते हैं 20 best good morning messages for him…
20 Best Good Morning Messages for Him…
1. सूरज के बिना सुबह नही होती, चांद के बिना रात नही होती, बादल के बिना बरसात नही होती, आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नही होती।

2. हर बात आपकी मोहब्बत सी है,
एक पल की दूरी भी लंबी जुदाई सी है,
पहले कभी नहीं था सोचा पर अब लगता है,
जिंदगी के हर पल में आपकी जरूरत सी है।

3. सुबह-सुबह सूरज का साथ हो,
गुनगुनाते परिंदों की आवाज हो,
हाथ में चाय का कप और यादों में कोई खास हो
दुआ है ये हमारी कि उस खूबसूरत सुबह की पहली
याद आप हों…

4. खुशिया आपकी अधूरी तब तक रहेंगी, जब तक आप ये नहीं समझ लेते, कि आप खुद में ही मुकम्मल है।

5. आसमान से ऊंचा कोई नही, सागर से गहरा कोई नही, यूं तो मुझे सभी प्यार करते है, पर आपसे प्यारा कोई नहीं।

यह भी पढ़ें- 25 सुप्रभात मैसेज : good morning quotes
6. सुबह का सूरज मेरे साथ हो,
चहकती चिडियों की आवाज़ हो,
हो मेरे कानों में आपकी आवाज,
कुछ ऐसे हर दिन की शुरुआत हो।

7. बादलों से सूरज निकल आया है,
आंसमान में रंग छाया है,
अब तक आप सो तो नहीं रहे है,
मेरा sms आपको,
“GOOD MORNING” कहने आया है।

8. तुम सपनो के जहा से लौट आओ,
हो गई सुबह अब जाग जाओ,
चाँद तारो को कह के अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ।

9. सुबह का हर पल जिदंगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहां गम की हवा छू कर भी ना गुजरें,
भगवान वो जन्नत की जमीं दे आपको…..

10. मेरी मंजिल तक जाने वाली राह तुम हो,
मंजिल तक ले जाने वाला हमराह तुम हो ,
मैं तुम्हें क्या बताऊं कि क्या तुम हो,
सच कहुं, तो मेरी मंजिल ही तुम हो।

11. भाता है मुझे तेरा नाम, जब जुड़ जाता है ये तुम्हारे नाम के साथ, जैसे कोई सुहानी सुबह जुड़ी हो, किसी ढ़लती शाम के साथ।

12. पलके झुका कर सलाम करते है, हम तहे दिल से आपके लिए दुआ करते है, कबूल हो तो मुस्कुरा देना, हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते है।

13. फूलों की वादियों में हो बसेरा आपका,
सितारों को आंगन में हो सवेरा आपका,
दुआ है एक दोस्त की दोस्त के लिए,
हमसे भी खुबसूरत हो नसीब आपका…..

14. आप नही होंते तो हम खो गए होते..
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते..
ये तो आपको Good Morning कहने के लिए उठें हैं…

15. रोज रातों में ख्वाब आपका, सुबह का पहला ख्याल आपका,
नींद खुलती नहीं ठीक से मेरी, पर जहन में पहला नाम आपका।

16. मेरी हर सुबह और हर शाम आपसे है,
मैं तो समझ गई हूं अब आप भी जान लों,
मेरी जिन्दगी की धूप-छांव आपसे है।

17. रात की चांदनी से मांगता हूं सवेरा, फूलों की चमक से मांगता हूं रंग गहरा। दौलत शोहरत से ताल्लुख नहीं है मेरा, मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा।

यह भी पढ़ें- Motivational Quotes- 25 सबसे प्रेरक सुविचार 2023
18. ये सूरज आता है नयी किरणों की उमंग लेकर,
हर दिन आता है नयी कामयाबियों को लेकर,
गमो का साया भी न हो आपके आँगन में,
आपका हर दिन आये ढ़ेर सारी खुशियां लेकर।

19. सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आंख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हो आपकी आँचल में,
रब से मेरी यही फरियाद होती है।

20. हर सुबह आपकी यादें साथ हो,
बाहर परिंदों की आवाज़ हो,
आपके साथ हम यू हीं मुस्कुराते रहें,
ऐसे ही हर दिन की शुरुआत हो।

दोस्तो उम्मीद है कि यह कुछ खास मैसेज आपको जरूर पसंद आए होंगे। यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। और आप मुझसे जुड़ना चाहते हैं तो यहां जाएं…