अगर आपको अपने लैपटॉप में बैटरी जल्दी खत्म होती है तो आपको उसकी बैटरी हेल्थ जरूर चेक करनी चाहिए। बैटरी हेल्थ चेक करने के लिए बस आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होता है

कॉलेज से लेकर ऑफिस तक लैपटॉप का यूज हर कोई करता है लेकिन कई बार लैपटॉप की बैटरी हेल्थ सही न होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। लैपटॉप की बैटरी हेल्थ को चेक करने के लिए आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे और इससे आप पता कर पाएंगे कि लैपटॉप की बैटरी हेल्थ सही है या नहीं। steps to check battery health of hp/ dell/ lenovo / acer/ sony/ laptop.
1)ऐसे पता करें बैटरी हेल्थ

अगर आपके पास विंडोज 10 लैपटॉप है तो इसकी बैटरी हेल्थ चेक करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको बस अपने लैपटॉप में कमांड प्रॉम्प्ट लॉन्च करना होता है। कमांड प्रॉम्प्ट के लिए विंडोज सर्च या स्टार्ट मेनू में cmd टाइप करें या फिर आप कमांड प्रॉम्प्ट टाइप करें।
इसे भी पढ़ें-दिल्ली को मिला तिमारपुर झील का तोहफा, इस महीने से कर सकेंगे सैर सपाटा
2) बैटरी रिपोर्ट देखने के लिए करें ये काम / steps to follow to check your laptop batter health
इसके बाद आपको शुरू होने वाले फाइल पाथ के साथ एक ब्लैक कलर का विंडो शो होगा। ब्लैक विंडो शो होने के बाद आपको यहां powercfg/batteryreport टाइप करना है और एंटर प्रेस करना है। इसके बाद लैपटॉप स्क्रीन पर आपके लैपटॉप की बैटरी लाइफ रिपोर्ट सेव हो जाएगी। इस रिपोर्ट के साथ आपको एक फाइल पाथ भी शो होगा जिसपर क्लिक करके आप रिपोर्ट को ओपन कर सकती हैं। लेकिन अगर आपको बैटरी रिपोर्ट शो नहीं हो रही है तो C:\Users\[Your_User_Name]\battery-report.html नाम से भी फाइल को सर्च कर सकती हैं।
इसके बाद फोल्डर को फाइल एक्सप्लोरर से ओपन करें और फिर फाइल पाथ कॉपी को सेव कर लें। इस रिपोर्ट में आप बैटरी लाइफ को देख सकती हैं। सिर्फ यही नहीं, इस रिपोर्ट में बैटरी हेल्थ की पूरी जानकारी दी जाती है।
इसे जरूर पढ़ें:लौकी के जूस को पीने का सही तरीका एक्सपर्ट से जानें
3)बैटरी हेल्थ ऐसे रहेगी बेहतर / This will improve your laptop batter health
बैटरी हेल्थ को बेहतर रखने के लिए आपको एक्सट्रा एप्स बंद कर देने चाहिए और बैटरी सेवर का भी यूज करना चाहिए। इसके अलावा आपको समय-समय पर लैपटॉप को अपडेट भी करते रहना चाहिए। इससे आपके लैपटॉप की बैटरी हेल्थ बेहतर हो सकती है।


इन टिप्स की मदद से आप अपने लैपटॉप की बैटरी हेल्थ चेक कर पाएंगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट UPRISING BIHAR के साथ।