भूलकर भी रात को Salad में न खाएं कच्ची प्याज, नुकसान इतने हैं जान जाएंगे तो पकड़ लेंगे सिर
रात को डिनर करते हुए यह आम है कि लोग कच्ची प्याज खाते हैं। हालांकि यह आपके खाने का तो जायका बढ़ा देती है लेकिन आपकी सेहत पर काफी असर डाल देती है। ऐसे में रात को खाने के दौरान कच्ची प्याज खासतौर से सलाद में खाने से बचना चाहिए। लगातार प्याज खाने से आपको नींद की समस्या भी हो सकती है