
somvar-vrat
हिंदू पंचांग के अनुसार सावन का महीना विशेष माना जाता है और इस पूरे महीने शिव पूजन का विधान है। इस समय में सोमवार व्रत का विशेष महत्व होता है। आइए जानें इसके बारे में विस्तार से।

हिन्दू धर्म में किसी भी पूजा-पाठ का विशेष महत्व है। पूजा से समस्त कष्टों से मुक्ति मिलने के साथ मोक्ष के द्वार खुलते हैं। हिंदू पंचांग में सभी महीनों का भी महत्व है। जब बात सावन के महीने की आती है तब इसे भगवान शिव की पूजा का समय माना जाता है और इस पूरे महीने जो भी शिव पूजन करता है उसकी सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है।
लोग इस पूरे महीने में शिव पूजन करते हैं। हिंदू धर्म के अनुसार श्रावण के महीने को साल का सबसे पवित्र महीना माना जाता है और सावन के सोमवार भगवान शिव की पूजा के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है।
सावन के सोमवार का मतलब है, इस महीने में पड़ने वाले सभी सोमवार के दिन। इन सभी सोमवारों का विशेष महत्व है और इनमें शिव पूजन किया जाता है। इस साल सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू हो रहा है और दो सावन होने की वजह से इसका समापन 31 अगस्त को होगा। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें कि कब से सावन का महीना शुरू होगा और इसमें सोमवार की तिथियां क्या हैं।
सावन महीने की आरंभ और समापन तिथि

चूंकि इस साल मलमास यानी कि अधिक मास है, इसलिए दो सावन के महीने हैं। इस महीने की शुरुआत 4 जुलाई से होगी और दो सावन होने की वजह से इसका समापन 31 अगस्त को होगा।
इसे जरूर पढ़ें:जगन्नाथ मंदिर का कर रहे हैं 3 दिन का ट्रिप प्लान, तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर
सावन सोमवार व्रत की तिथियां
सावन सोमवार हिंदू व्रत हैं जो सावन के महीने में पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार को रखे जाते हैं। सावन का महीना भगवान शिव की पूजा के लिए सबसे शुभ महीना माना जाता है और लोग अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए व्रत करते हैं।
इस दौरान शिवलिंग की पूजा अर्चना की जाती है और नियम से सोमवार के दिन शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाता है। सावन के महीने में सोमवार की तिथियों के बारे में जानें।

- सावन का पहला सोमवार- 10 जुलाई
- सावन का दूसरा सोमवार- 17 जुलाई
- सावन का तीसरा सोमवार-24 जुलाई
- सावन का चौथा सोमवार-31 जुलाई
- सावन का पांचवा सोमवार- 07 अगस्त
- सावन का छठा सोमवार-14 अगस्त
- सावन का सातवां सोमवार-21 अगस्त
- सावन का आठवां सोमवार-28 अगस्त
इसे जरूर पढ़ें: EXPERT TIPS: आपके तलवे की बनावट में छिपा है किस्मत का राज, जानें कैसे
सावन सोमवार व्रत का महत्व
सावन के महीने में सोमवार व्रत का महत्व बहुत ज्यादा है। यह व्रत ऐसा है कि यह आपके जीवन में सौभाग्य, समृद्धि और खुशहाली ला सकता है। मान्यता है कि यदि आप इस व्रत का नियम से पालन करते हैं तो समस्त इच्छाओं की पूर्ति होने के साथ आपको विभिन्न लक्ष्यों की प्राप्ति भी होती है।
यदि आपकी शादी में अड़चनें आ रही हैं या नौकरी में बाधाएं हो रही हैं तो सावन के सोमवार व्रत आपके लिए अत्यंत फलदायी हो सकते हैं। संतान की इच्छा रखने वाले दम्पति को जोड़े में यह व्रत रहने की सलाह दी जाती है।
कैसे करें सावन सोमवार का व्रत

सावन के सोमवार के दिन आप प्रातः जल्दी उठें और स्नान आदि से मुक्त होकर साफ़ वस्त्र धारण करें। शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग का अभिषेक करें और उन्हें बेलपत्र तथा फूलों से सुसज्जित करें।
यदि आप शिवलिंग को कच्चे दूध से स्नान कराएंगी तो आपके लिए विशेष रूप से फलदायी हो सकता है। इस दिन नियम पूर्वक पूरे दिन व्रत का पालन करें और फलाहार का सेवन करें। रात में शिव जी को उनके मनपसंद भोजन खीर या हलवे का भोग लगाएं और स्वयं भी ग्रहण करें।
यदि आप अपने जीवन में सौभाग्य, समृद्धि और खुशियां लाने के उपाय ढूंढ रहे हैं, तो सावन के सोमवार व्रत आपके लिए विशेष रूप से फलदायी हो सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें UPRISING BIHAR से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।