सावन का बुधवार बहुत खास माना जाता है। बुधवार का दिन श्री गणेश को समर्पित है। अगर बुधवार के दिन शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाई जाएं तो शिव जी के साथ-साथ श्री गणेश का आशीर्वाद भी मिलता है।

Sawan 2023 Budhwar Ke Din Shivling Ko Arpit Kare Ye Cheeze: सावन का बुधवार बहुत ही खास माना जाता है। बुधवार का दिन श्री गणेश को समर्पित है जो शिव जी के पुत्र हैं। ऐसे में बुधवार के दिन शिवलिंग पूजा करना बहुत शुभ होता है। वहीं, बुधवार के दिन शिवलिंग पर सफेद चीजें अर्पित करनी चाहिए। बुधवार के दिन सफेद चीजें अर्पित करने से लाभ मिलता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि किन सफेद चीजों को शिवलिंग पर बुधवार के दिन श्रद्धापूर्वक चढ़ाना चाहिए।
शिवलिंग पर चढ़ाएं चावल (Offer Rice On Shivling)
- सावन के बुधवार के दिन शिवलिंग पर चावल (चावल के उपाय) चढ़ाना चाहिए।
- चावल चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता आती है।
यह भी पढ़ें: Locket Mangalsutra Design : अभी देखें इन बेहतरीन लॉकेट मंगलसूत्र डिज़ाइन । अभी दौड़ते हुए जाएंगी खरीदने
शिवलिंग पर चढ़ाएं दही (Offer Curd On Shivling)
- सावन के बुधवार के दिन शिवलिंग का दही से अभिषेक करें।
- ऐसा करने से रुकी हुई तरक्की फिर से मिलने लगती है।

शिवलिंग पर चढ़ाएं खीर (Offer Kheer On Shivling)
- भगवान शिव को माता पार्वती के हाथ की खीर बहुत पसंद है।
- ऐसे में बुधवार के दिन शिवलिंग पर खीर अवश्य अर्पित करें।
शिवलिंग पर चढ़ाएं सफेद फूल (Offer White Flowers On Shivling)
- ग्रंथों के अनुसार, भगवान शिव को सफेद फूल बहुत प्रिय हैं।
- ऐसे में सावन के बुधवार के दिन शिवलिंग पर सफेद फूल चढ़ाएं।

शिवलिंग पर चढ़ाएं सफेद वस्त्र (Offer White Clothes On Shivling)
- शिव जी का प्रिय सफेद रंग प्रकृति की शांति और सुंदरता को दर्शाता है।
- इसलिए बुधवार (बुधवार के उपाय) के दिन सफेद वस्त्र अवश्य शिवलिंग पर चढ़ाने चाहिए।
शिवलिंग पर चढ़ाएं दूध (Offer Milk On Shivling)
- ऐसे तो सोमवार के दिन शिवलिंग का दूध से अभिषेक करना शुभ होता है।
- मगर बुधवार के दिन भी दूध चढ़ाने से भाग्योदय होता है और उसका साथ मिलता है।
यह भी पढ़ें: ये हैं कर्नाटक के प्रसिद्ध शिव मंदिर, सावन में दर्शन मात्र से होती हैं मुरादें पूरी
शिवलिंग पर चढ़ाएं शक्कर (Offer Sugar On Shivling)
- सावन के बुधवार के दिन शिवलिंग पर शक्कर चढ़ाने से भगवान शिव शिव प्रसन्न होते हैं।
- शक्कर चढ़ाने से सफलता बाधित नहीं होती है और जीवन का तनाव दूर होता है।
आप भी सावन के बुधवार को इन सफेद चीजों को शिवलिंग पर अर्पित कर सकते हैं और भगवान शिव के साथ-साथ श्री गणेश की कृपा पा सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें UPRISING BIHAR से।