हिंदू पंचांग के मुताबिक, सावन का महीना श्रावण महीने के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है. साल 2024 में श्रावण प्रतिपदा तिथि 21 जुलाई को दोपहर 3 बजकर 47 मिनट से शुरू होकर 22 जुलाई को दोपहर 1 बजकर 11 मिनट पर खत्म होगी. इसलिए, सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होगा और 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन खत्म होगा. ज्योतिषियों के मुताबिक, सनातन धर्म में उदया तिथि को मान्यता दी जाती है, इसलिए उदया तिथि को मानते हुए सावन की शुरुआत 22 जुलाई से होगी.
2024 में सावन में कितने सोमवार व्रत पड़ेगा ?
साल 2024 में सावन के पांच सोमवार व्रत पड़ेंगे:
- पहला सावन सोमवार व्रत – 22 जुलाई 2024
- दूसरा सावन सोमवार व्रत – 29 जुलाई 2024
- तीसरा सावन सोमवार व्रत – 5 अगस्त 2024
- चौथा सावन सोमवार व्रत – 12 अगस्त 2024
- पांचवा सावन सोमवार व्रत – 19 अगस्त 2024
सावन सोमवारी व्रत की महत्व
सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को है, इस दिन रवि नामक योग कक्षा होती है. शास्त्रों के मुताबिक, इस योग में किसी भी मंत्र की साधना ज़्यादा फ़ायदेमंद होती है. इस योग में अपने लक्ष्य को पाने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप और शिव पुराण का पाठ करना बहुत मददगार रहेगा. रवि योग में शिव परिवार का सम्मान करने से भी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
सोमवारी सावन में ही क्यों व्रत होता है ?
हिन्दु कैलेण्डर में श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित है। भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिये पूरे महीने को शुभ माना जाता है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिये भक्त श्रावण मास के दौरान विभिन्न-विभिन्न व्रत रखते हैं। श्रावण मास को उत्तर भारतीय राज्यों में सावन माह के रूप में भी जाना जाता है। श्रावण मास के दौरान पड़ने वाले सभी सोमवार, व्रत के लिये बेहद शुभ माने जाते हैं और श्रावण सोमवार या सावन सोमवार व्रत के रूप में जाने जाते हैं। कई भक्त सावन महीने के पहले सोमवार से सोलह सोमवार या सोलह सोमवारी उपवास भी करते हैं।
श्रावण मास में सभी मंगलवार, भगवान शिव की अर्धांगिनी, देवी पार्वती को समर्पित है। श्रावण मास के दौरान मंगलवार का उपवास, मंगला गौरी व्रत के रूप में जाना जाता है। सावन शिवरात्रि और हरियाली अमावस्या श्रावण मास के दौरान अन्य शुभ दिन हैं।