Golden Pencil Heel

Golden Pencil Heel

साड़ी के नीचे किस तरह के फूटवियर पहनने चाहिए?

सोचिए आप किसी पार्टी या फंक्शन में हो वहाँ पर सब आपकी साड़ी की प्रशंसा कर रहे हो लेकिन जैसी ही नजर आपके फूटवेयर पर पड़ें उनकी यह प्रशंसा निंदा में बदल जाए तो?

What kind of footwear should be worn under saree?
What kind of footwear should be worn under saree?

सोचिए आप किसी पार्टी या फंक्शन में हो वहाँ पर सब आपकी साड़ी की प्रशंसा कर रहे हो लेकिन जैसी ही नजर आपके फूटवेयर पर पड़ें उनकी यह प्रशंसा निंदा में बदल जाए तो? ऐसा होना किसी भी डरावने सपने से कम नहीं होगा। अकसर हम यहीं गलती करते हैं। परिधान, जुलरी और मेकअप पर तो ध्यान दिया जाता है लेकिन अपने फूटवेयर को लेकर बिलकुल भी चिंता नहीं करते। नतीजा हमारी साड़ी मेहनत बेकार हो जाती है। क्योंकि कई बार सही फूटवेयर न होने के कारण आपका शानदार गेटअप भी बेकार हो जाता है।

Also Read –Baby anklets : बेहद खूबसूरत लगेगी बच्चो के पैरो में ये पायल की डिज़ाइन…

लेकिन आपको चिंता नहीं करनी है। क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपको अपनी साड़ी के संग किस तरह का फूटवेयर पहनना चाहिए। और किन खास बातों का ध्यान देना चाहिए।

1. Golden Pencil Heel

गोल्डन पेंसिल हील तो आपके फूटवेयर कलेक्शन में जरूर होनी चाहिए। क्योंकि यह एक ऐसा फूटवेयर है जो आपकी किसी भी गहरे रंग की साड़ी के संग आसानी से पहना जा सकता है। लेकिन ध्यान रखिएगा कि आप किसी अच्छे ब्रांड की हील लें वरना अधिक समय तक इस हील को पहनने से आपके पैरों में दर्द शुरू हो जाएगा।

Golden Pencil Heel
Golden Pencil Heel

2. Medium Heel Sandal

अगर आपको थोड़ा अधिक लंबा भी दिखाई देना है और आप अपने पैरों को अधिक कष्ट नहीं देना चाहती हैं तो आपको इस तरह के स्टोन वर्क वाले फूटवेयर को खरीदना चाहिए। यह स्टोन वर्क वाले मध्यम हील सैंडल किफ़ायती भी होते है। किसी भी फ़ैन्सी साड़ी में आपको गोल्डन या सिल्वर रंग की कारीगरी आसानी से देखने को मिलती है। इसलिए गोल्डन और व्हाइट डायमंड के सैंडल लीजिए क्योंकि यह काफी कॉमन कलर होता है जो आपकी साड़ी के संग आसानी से मेच किया जा सकता है।

Medium Heel Sandal
Medium Heel Sandal

3. Kolhapuri Style Footwear

कोलाहपुरी चप्पल तो बरसों से साड़ी के संग ही पहनी जाती है। लेकिन अब इस कोल्हापुरी स्टाइल के सैंडल भी आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के सैंडल को ट्रेडीशनल लूक देने के लिए दोनों साड़ी के बेल्ट को डायमंड और वेल्वेट आकृति से सजाया जाता है। लाल फ़ैब्रिक और सफ़ेद डायमंड का यह संगम देखने में आकर्षक होता है। मीडियम हील होने के कारण इसे पहन कर दूर तक चलना भी आसान ही होता है।

Kolhapuri Style Footwear
Kolhapuri Style Footwear

4. Single Toe Footwear

सिंगल टो फूटवेयर आपके पैरों में आकर्षक तो दिखेंगे ही इसके संग ही आपको पर्फेक्ट फिट भी प्रदान करेंगे। ये एक ऐसा फूटवेयर स्टाइल है जिसे पहनने के बाद आपको चलते समय इसके निकल जाने की चिंता बिलकुल भी नहीं होगी। सिंगल टो फूटवेयर को मोती से सजाकर साड़ी के संग पहनने के लिए एकदम पर्फेक्ट बना दिया गया है।

Single Toe Footwear
Single Toe Footwear

5. Double Strap Footwear

ये डबल स्ट्रैप वाला फूटवेयर न सिर्फ आपके पारंपरिक परिधान जैसे साड़ी के संग बल्कि आपकी कुछ वेस्टर्न ड्रेस जैसे लॉन्ग नाइट गाउन के संग भी बेहद ही खूबसूरत दिखाई देगा। चमक वाले फूटवेयर आपके लूक में एक्सट्रा शाइन जोड़ने के लिए एकदम तैयार है।

Also Read –साड़ी में नहीं लगेगी ठंड, बस चुनें ये फैब्रिक और फॉलो करें सिंपल टिप्स…

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |

www.uprisingbihar.com
116, Rajput nagar,
Hajipur,, Bihar 844101
India
Follow us on Social Media