अगर आपकी शादी होने वाली हैं तो इन बिछिया डिजाइन्स से आइडिया ले सकती हैं, और अपने वेडिंग लुक के लिए पैरों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।

ज्वैलरी के बिना दुल्हन का ब्राइडल लुक अधूरा है। वहीं कुछ ऐसी ज्वैलरी हैं, जिन्हें शादी के दिन और बाद भी दुल्हन पहनती हैं, उन्हीं में से एक है बिछिया। सुहागन महिलाओं के पैर में यह सबसे महत्वपूर्ण ज्वैलरी है, जिसे वह हर वक्त कैरी करती है। समय के साथ इनके डिजाइन्स में काफी बदलाव देखने को मिला है। मार्केट में तरह-तरह के बिछिया डिजाइन्स देखने को मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकती हैं।
यहां हम बताएंगे कुछ ऐसे ट्रेडिशनल बिछिया डिजाइन्स के बारे में, जिसे ब्राइड अपने वेडिंग लुक को खूबसूरत बनाने के लिए पहन सकती हैं। ये ट्रेंडी और खूबसूरत बिछिया डिजाइन्स वेडिंग के दिन पहनने के लिए परफेक्ट हैं।
सिंपल नग डिजाइन बिछिया
ट्रेडिशनल बिछिया की बात करें तो सिल्वर में नग वाले बिछिया डिजाइन काफी ट्रेंड में रहे हैं। खास बात है कि अगर आप अपने वेडिंग लुक को सिंपल रखना चाहती हैं तो नग वाले पैर्टन कैरी कर सकती हैं। यह काफी एलिगेंट नजर आता है, और खास बात है कि इसे लंबे वक्त तक कैरी किया जा सकता है। कंफर्ट और लुक दोनों के हिसाब से यह परफेक्ट है।
सिल्वर पायल डिजाइन बिछिया

अगर आप ट्रेडिशनल बिछिया चाहती हैं तो सिल्वर की पायल डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इसमें पायल की डिजाइन के बिछिया होते हैं, जो कि काफी खूबसूरत लगते हैं। पायल डिजाइन सिल्वर बिछिया में आपको अलग-अलग पैर्टन देखने को मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार कैरी कर सकती हैं। इन दिनों यह काफी पसंद भी किये जा रहे हैं। इसके अलावा आप चाहें तो पायल पैटर्न की बिछिया में छोटे या फिर बड़े डिजाइन को सेलेक्ट कर सकती हैं।
गोल्ड बिछिया डिजाइन

मेहंदी लगे पैरों में गोल्डन बिछिया डिजाइन बहुत सुंदर दिखते हैं। वेडिंग लुक के लिए गोल्डन बिछिया खूब पसंद किये जाते हैं। ऐसे में आप गोल्ड डिजाइन चुन सकती हैं, हालांकि समय के साथ गोल्डन बिछिया का डिमांड काफी बढ़ी है। अगर आप ऐसे डिजाइन चुनना चाहती हैं जिससे पैर भरे-भरे दिखें तो आप सिंगल के अलावा डबल या लाइन वाले डिजाइन चुन सकती हैं जो पायल के साथ अटैच हों। लहंगे पर यह डिजाइन खूब जंचेगा।
इसे भी पढ़ें:These clutch designs will add life to your bridal look : क्लच के ये डिजाइंस आपके ब्राइडल लुक में जान डाल देंगे
घुंघरू पैटर्न बिछिया

कई ब्राइड को घुंघरू पैटर्न में बिछिया काफी पसंद आता है। ब्राइडल लुक के हिसाब से आप इस डिजाइन को चुन सकती हैं। घुंघरू वाली पायल के साथ ये बिछिया डिजाइन काफी पसंद किया जाता है। आप चाहें तो इसमें सिंगल, डबल या फिर सभी पैरों की उंगलियों के साथ अटैच बिछिया ले सकती हैं, जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कैरी कर सकती हैं। हालांकि घुंघरू वाले बिछिया लहंगे में काफी फँसते हैं, इसलिए ज्यादातर ब्राइड इसे नजरअंदाज कर देती हैं, हालांकि यह पैरों में बहुत सुंदर दिखते हैं।
इसे भी पढ़ें:पायल की ये लेटेस्ट डिजाइन हर लड़की की खूबसूरती को देती है एक नया लुक, आप भी करें ट्राई
यूनिक स्टाइल बिछिया

वेडिंग लुक को खास बनाने के लिए ब्राइड हमेशा ट्रेंडी ज्वैलरी कैरी करना पसंद करती हैं। यूनिक स्टाइल में बिछिया वेडिंग लुक के लिए काफी परफेक्ट है, इसमें मोती या फिर नग वाले बिछिया डिजाइन मिल जाएंगे, जिसे आप अपने आउटफिट के अनुसार सेलेक्ट कर सकती हैं। वहीं इसमें सिल्वर और गोल्ड दोनों ही पैर्टन देखने को मिलेंगे, जिसे आप चाहें तो कैरी कर सकती हैं।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।