Site icon Uprising Bihar

वैलेंटाइन डे: प्रॉमिस डे क्यों है खास? इन रोमांटिक सन्देश के जरिए अपने साथी को दें बधाई

प्रॉमिस डे के मौके पर आप भी अपने साथी के लिए यदि खूबसूरत सन्देश तलाश रहे हैं, तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

प्रॉमिस डे कब आता है
प्रॉमिस डे कब आता है

वैलेंटाइन डे का पूरा हफ्ता किसी भी प्रेमी जोड़े के लिए बेहद ही खास होता है। क्योंकि, लगभग हर प्रेमी जोड़े इस प्लनिंग में रहते है कि रोज डे, प्रोपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे और प्रॉमिस डे के साथ-साथ अन्य दिनों को कैसे खास बनाए जाए कि आने वाले कई दिनों तक याद रहे हैं। इस पूरे हफ्ते में प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को प्यार भरे गिफ्ट और सन्देश भेजते रहते हैं। 10 फ़रवरी को टेडी डे मनाने के बाद सभी प्रेमियों को 11 फ़रवरी यानि प्रॉमिस डे का बेसब्री से इंतजार रहता है।

इसे भी पढ़ेंदिन हो या रात 24 घंटा पहनने के लिए स्मॉल गोल्ड रिंग डिजाइन ! सर्वश्रेष्ठ छोटी सोने की अंगूठी !

वैलेंटाइन डे वीक का 11 फ़रवरी एक ऐसा दिन होता है जिसे विश्व भर के प्रेमी जोड़े एक-दूसरे से साथ वादे करते हैं। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को प्यारा सा गिफ्ट देकर इजहार-ए-मोहब्बत की बातें भी करते हैं और साथ निभाने का वादा भी करते हैं।

लेकिन, अगर आपसे ये सवाल किया जाए कि प्रॉमिस डे क्यों मनाया जाता है? या फिर इसके क्या मायने है? या क्या फिर सिर्फ प्रेमी-जोड़े ही इस दिन को मानते हैं? तो आपका जवाब क्या हो सकता है? अगर आपको इसके बारे में नहीं मालूम है तो इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़ना चाहिए। आपको बता दें कि इस आर्टिकल में एक से एक खूबसूरत सन्देश भी मौजूद है जिन्हें प्रॉमिस डे मौके पर अपने प्रेमी को भेज सकते हैं, तो आइए जानते हैं।

प्रॉमिस डे के मनाये

जब कोई महिला या पुरुष प्यार में होता है तो उसके लिए अपने साथी के लिए किए गए कसमे और वादे बहुत मायने रखता है। हर वादा ये दर्शाता है कि आप किसी भी व्यक्ति के लिए कितना केयरिंग है और उस इंसान से कितना मोहब्बत करते हैं। दरअसल, प्रॉमिस डे किसी भी प्रेमी जोड़े के लिए इसलिए खास होता है कि वो एक दूसरे से वादा करते हैं कि हालत कोई भी हो हम दोनों एक दूसरे के साथ अनकंडीशनली प्यार करेंगे और साथ रहेंगे।

भविष्य में रिश्ते को करते हैं बेहतर

जी हां, प्रॉमिस डे के दिन एक-दूसरे से किए गए वादे भविष्य में रिश्ते के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं। इन वादों को करके प्रेमी जोड़े अपने रिश्तों, पार्टनर के साथ वफादार बने रहने और उम्र भर साथ निभाने की कसम लेते हैं। यक़ीनन प्रॉमिस डे जिंदगी का वो मिठास दिन होता है जो जिंदगी भर के लिए मिठास खोल देता है। इस दिन किया गया हर प्रॉमिस रिश्‍ते की नींव को मजबूती देने का काम करता है।

हर उम्र के लोग मानते हैं प्रॉमिस डे

प्रॉमिस डे क्यों है खास?
प्रॉमिस डे क्यों है खास?

ऐसा नहीं कि प्रॉमिस डे सिर्फ नवजवान प्रेमी जोड़े ही इस दिन को मानते हैं। इस दिन छोटे से लेकर बड़े लोग भी अपने पार्टनर, मम्मी-पापा, भाई-बहन आदि लोगों से कई तरह की प्रॉमिस करते हैं। परिवार के रिश्तों को मजबूत करने के लिए इस दिन किए गए वादे भी कई लोगों के लिए बेहद ही मायने रखता है। एक-दूसरे के प्रति आदर-सम्मान करना, बड़े लोगों का कहना मानना, कोई गलत काम नहीं करना आदि हजारों प्रॉमिस लोग अपने परिवार के साथ भी करते हैं।

इन रोमांटिक सन्देश को भेजकर अपने साथी को दें प्रॉमिस डे की बधाई

1-किसी की मोहब्बत तभी पूरी होती है जब तक उसमें शर्तें नहीं होती,

एहसास और ख्याल तब तक मुकम्मल नहीं होते,

जब तक उसमें वादें और कसमें नहीं होती!

प्रॉमिस डे की बधाई डियर!

2-निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक

हसाएंगे आपको खुशी से गम तक,

दोस्त वादा है तुझसे, कभी ना छोड़ के जायेंगे

रहेंगे तुम्हारे साथ आखिरी दम तक।

हैप्पी प्रॉमिस डे!

हैप्पी प्रॉमिस डे कोट्स
हैप्पी प्रॉमिस डे कोट्स

3-वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,

हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,

तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि

हम मर भी जाये पर तुझे रोने नहीं देंगे।

हैप्पी प्रॉमिस डे!

इसे भी पढ़ें:इस वैलेंटाइन डे अपने लव वन को दें ये यूनिक गिफ्ट्स

4-कोई नहीं आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,

एक मौत ही है जिसका मैं वादा नहीं करता!

हैप्पी प्रॉमिस डे डियर!

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Exit mobile version